नई दिल्ली: दिल्ली सरकार सर्दी के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान पर काम कर रही है. दिल्ली में पटाखों पर बैन जारी रहेगा, इसके साथ ही, ऑड-ईवेन की फिर से तैयारी है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सरकार 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाया है. जिसके आधार पर आगे काम शुरू किया जाएगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि इस बार हमने 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान बनाया है जिसके आधार पर हम काम करना शुरू करेंगे. दिल्ली में पहली बार हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी कराने का फैसला लिया गया है.
सरकार का एक्शन प्लान बिंदुओं में समझिए
- दिल्ली में पटाखों पर बैन जारी रहेगा
- आज की तारीख मेंं प्रतिबंध नहीं है-गोपाल राय
- जिस दिन नोटिफिकेशन जारी होगा, उस दिन से 1 जनवरी तक पटाखों पर बैन-गोपाल राय
- दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के काम में लगी एजेंसी, कर्मचारी, परफॉर्मर्स के लिए हरित रत्न अवॉर्ड का ऐलान किया गया है
- नकारात्मक काम करने वालों को दंडित किया जाएगा-पर्यावरण मंत्री
- पहली बार दिल्ली में हॉट-स्पॉट की ZOOM से रीयल टाइम मॉनिटिरिंग की जाएगी
- प्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन
- स्पेशल टास्क फोर्स में 6 सदस्य होंगे
- ये फोर्स विंटर टाइम में प्रदूषण की निगरानी करेगी
- 7 अक्टूबर को एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया जाएगा-गोपाल राय
- अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं-गोपाल राय
- 500 मीटर के ऊपर के निर्माण के लिए पोर्टल में पंजीकृत करना होगा
- कंस्ट्रक्शन साइट्स पर कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी कैसे डस्ट पॉल्यशून के नियम को फॉलो करना है
- सड़क पर धूल को नियंत्रित करने के लिए 85 स्वीपिंग मशीन लगाई जा रही है
- 500 मशीनें पानी के छिड़काव के लिए लगाई जानी है
- इस बार 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन सड़कों पर उतारी जाएंगी, ये हर विधानसभा में सड़कों पर पानी का छिड़काव करेंगी
- नवंबर-दिसंबर के महीने में तीन बार मोबाइल एंटी-स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया जाएगा.
गोपाल राय ने कहा, ''प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए वास्तविक समय में काम किया जाएगा. सभी एजेंसियों-निजी और सरकारी के पास 7 अक्टूबर तक का समय है, अगर वे तब तक मापदंडों पर खरे नहीं उतरे तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी...इसके लिए 500 मीटर से अधिक के सभी निर्माण स्थलों पर गाइडलाइन जारी कर दी गई है पोर्टल पर रजिस्टर किया जाएगा...85 रोड स्वीपिंग मशीनें लगाई जा रही हैं, 500 पानी छिड़कने वाली मशीनें भी इस्तेमाल की जा रही हैं, इस बार 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन लॉन्च की जाएंगी। दिसंबर में पानी का छिड़काव 3 गुना बढ़ाया जाएगा ताकि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सके.''
#WATCH | Winter pollution | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, " government has made a big decision. whichever agency, private construction agency, company, government employee, performs the best to control pollution will be awarded with 'harit ratna award' to encourage… pic.twitter.com/XaZdZbbOQo
— ANI (@ANI) September 25, 2024
#WATCH | Winter pollution | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, " ...regarding firecrackers, i had informed earlier as well that this year too there will be a ban on all kinds of crackers...as of today, there is no prohibition on firecrackers. the day a notification is… pic.twitter.com/S4WwUWUOxE
— ANI (@ANI) September 25, 2024
ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR में कैसे कम हो प्रदूषण?, DPCC ने लोगों से मांगे सुझाव, जरूर दीजिए - DELHI WINTER ACTION PLAN