ETV Bharat / bharat

दिल्ली आबकारी घोटाला: अरविंद केजरीवाल को जमानत नहीं, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा - Arvind Kejriwal Hearing

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 29, 2024, 8:58 AM IST

Updated : Jun 29, 2024, 5:57 PM IST

अदालत ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की सीबीआई की मांग पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी
केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी (ETV Bharat)

नई दिल्लीः राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की सीबीआई की मांग पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. सीबीआई हिरासत खत्म होने पर केजरीवाल को आज दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.

सीबीआई ने अपनी अर्जी में कहा था कि अभी जांच जारी है और जांच अहम मोड़ पर है. कुछ अहम गवाहों के बयान दर्ज होने पर हैं. कुछ अहम डिजिटल सबूत अभी इकट्ठा होने बाकी हैं, इसलिए केजरीवाल को जेल भेजा जाए.

आज आबकारी घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश करते हुए सीबीआई ने जब न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग की तो कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं. सीबीआई ने न्यायिक हिरासत की मांग के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि हिरासत की अवधि के दौरान वह जानबूझकर सवालों का सीधा-सीधा जवाब देने से बच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सीएम मान बोले- दिल्ली सीएम झुकेंगे नहीं

सीबीआई ने कहा कि केजरीवाल के बयान सबूतों से मेल नहीं खाते हैं. केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, उनका बड़ा राजनीतिक रसूख है. वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. वे सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. सीबीआई ने कहा है कि केजरीवाल जांच को प्रभावित कर सकते हैं. सीबीआई का कहना है कि केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए. सीबीआई ने कहा कि जब केजरीवाल से पूछा गया कि आबकारी नीति मामले में आखिर थोक बिक्री प्रॉफिट का मार्जिन 5 से 12 फीसदी बढ़ाने की जरूरत क्या थी? इस बारे में कोई अध्ययन या आधार के बिना ही ऐसा फैसला क्यों ले लिया गया ? इसका उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

सीबीआई के मुताबिक केजरीवाल से पूछा गया कि जब कोरोना की दूसरी लहर पूरे चरम पर थी तब ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि संशोधित आबकारी नीति के लिए एक दिन के अंदर ही सर्कुलेशन के जरिए कैबिनेट की मंजूरी हासिल की गई. सीबीआई ने कहा कि यह तब हुआ जब साउथ लॉबी के लोग दिल्ली में ही मौजूद थे और विजय नायर के साथ मीटिंग कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी के खिलाफ़ AAP ने किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार समेत ईडी, सीबीआई पर बोला हमला

सीबीआई के मुताबिक केजरीवाल से विजय नायर की शराब कारोबारियों के साथ मीटिंग और आबकारी नीति में मनमाफिक बदलाव की एवज में जब रिश्वत की मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका भी कोई सीधा जवाब नहीं दिया. सीबीआई के मुताबिक केजरीवाल ने मंगुटा रेड्डी, अर्जुन पांडे और मूथा गौतम के साथ अपनी मुलाकात को लेकर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. केजरीवाल ने गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा 44.54 करोड़ के इस्तेमाल को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर भी कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

बता दें कि सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था. 26 जून को कोर्ट ने केजरीवाल को शनिवार तक की सीबीआई हिरासत में भेजा था जिसके बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी

नई दिल्लीः राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की सीबीआई की मांग पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. सीबीआई हिरासत खत्म होने पर केजरीवाल को आज दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.

सीबीआई ने अपनी अर्जी में कहा था कि अभी जांच जारी है और जांच अहम मोड़ पर है. कुछ अहम गवाहों के बयान दर्ज होने पर हैं. कुछ अहम डिजिटल सबूत अभी इकट्ठा होने बाकी हैं, इसलिए केजरीवाल को जेल भेजा जाए.

आज आबकारी घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश करते हुए सीबीआई ने जब न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग की तो कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं. सीबीआई ने न्यायिक हिरासत की मांग के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि हिरासत की अवधि के दौरान वह जानबूझकर सवालों का सीधा-सीधा जवाब देने से बच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सीएम मान बोले- दिल्ली सीएम झुकेंगे नहीं

सीबीआई ने कहा कि केजरीवाल के बयान सबूतों से मेल नहीं खाते हैं. केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, उनका बड़ा राजनीतिक रसूख है. वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. वे सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. सीबीआई ने कहा है कि केजरीवाल जांच को प्रभावित कर सकते हैं. सीबीआई का कहना है कि केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए. सीबीआई ने कहा कि जब केजरीवाल से पूछा गया कि आबकारी नीति मामले में आखिर थोक बिक्री प्रॉफिट का मार्जिन 5 से 12 फीसदी बढ़ाने की जरूरत क्या थी? इस बारे में कोई अध्ययन या आधार के बिना ही ऐसा फैसला क्यों ले लिया गया ? इसका उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

सीबीआई के मुताबिक केजरीवाल से पूछा गया कि जब कोरोना की दूसरी लहर पूरे चरम पर थी तब ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि संशोधित आबकारी नीति के लिए एक दिन के अंदर ही सर्कुलेशन के जरिए कैबिनेट की मंजूरी हासिल की गई. सीबीआई ने कहा कि यह तब हुआ जब साउथ लॉबी के लोग दिल्ली में ही मौजूद थे और विजय नायर के साथ मीटिंग कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी के खिलाफ़ AAP ने किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार समेत ईडी, सीबीआई पर बोला हमला

सीबीआई के मुताबिक केजरीवाल से विजय नायर की शराब कारोबारियों के साथ मीटिंग और आबकारी नीति में मनमाफिक बदलाव की एवज में जब रिश्वत की मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका भी कोई सीधा जवाब नहीं दिया. सीबीआई के मुताबिक केजरीवाल ने मंगुटा रेड्डी, अर्जुन पांडे और मूथा गौतम के साथ अपनी मुलाकात को लेकर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. केजरीवाल ने गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा 44.54 करोड़ के इस्तेमाल को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर भी कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

बता दें कि सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था. 26 जून को कोर्ट ने केजरीवाल को शनिवार तक की सीबीआई हिरासत में भेजा था जिसके बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी

Last Updated : Jun 29, 2024, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.