नई दिल्ली: कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं के बयान वाले मुद्दे पर भाजपा उन्हें घेरने में लगी हुई है. भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहकर सनातन का अपमान किया है. भाजपा नेता उनके खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से मांग की जा रही है कि राहुल गांधी देश से माफी मांगे. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आज सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य, कमलजीत सेहरावत सहित महिला मोर्चा के तमाम नेता मौजूद रहे.
#WATCH दिल्ली भाजपा नेताओं ने हिंदुओं पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/61eGgBtiOZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से ही हिंदुओं के धर्म पर टिप्पणी करते हैं और उनको अपमानित करने का काम करते हैं. राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसमें दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित कई कार्यकर्ता शामिल है.
#WATCH | BJP leaders, including Delhi BJP chief Virendraa Sachdeva and party MP Tejasvi Surya, protest against Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi over his remarks during his speech in Lok Sabha. pic.twitter.com/dq2wFpIuWU
— ANI (@ANI) July 3, 2024
बता दें कि भाजपा के इस प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले दिल्ली में भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के सामने हाथों में राहुल गांधी व कांग्रेस के विरोध में लिखे नारे वाले पोस्टर लेकर विरोध जताया था.