ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश हिंसा में पाकिस्तान और असामाजिक तत्वों का हाथ, भाजपा सांसद राजू बिस्टा का दावा - Raju Bista on Bangladesh Unrest - RAJU BISTA ON BANGLADESH UNREST

BJP MP Raju Bista on Bangladesh Unrest: बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद भारत पड़ोसी देश की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बांग्लादेश की सीमा से लगे सभी राज्यों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. भाजपा पहले से ही पश्चिम बंगाल सरकार पर अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाती रही है. ताजा हालात पर दार्जिलिंग से सांसद राजू बिस्टा से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की.

BJP MP Raju Bista on Bangladesh Unrest
भाजपा सांसद राजू बिस्टा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 6, 2024, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से सांसद राजू बिस्टा ने कहा कि बांग्लादेश की घटना बहुत दुखद है, प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत आना पड़ा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से जो तस्वीरे आ रही हैं वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसमें साफ तौर पर पाकिस्तान और असामाजिक तत्वों का हाथ है.

देखिए, दार्जिलिंग से सांसद राजू बिस्टा से बातचीत (ETV Bharat)

भाजपा सांसद ने कहा कि हालांकि भारत सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं, और सदन में विदेश मंत्री ने बयान देकर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से भी सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी सदस्यों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हमारा अच्छा पड़ोसी है और ये हम सभी के लिए दुखद स्थिति है. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे बहत ही महत्वपूर्ण हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे लिए खासतौर पर ये बहुत महत्वपूर्ण है. हमारा क्षेत्र चिकन नेक (सिलीगुड़ी कॉरिडोर भारत का 'चिकन नेक' कहा जाता है) में आता है और आए दिन घुसपैठ होती रहती है इसलिए हमारे लिए एक विशेष चिंता का विषय है.

इस सवाल पर कि भाजपा पहले भी बंगाल के माध्यम से घुसपैठ कर बांग्लादेश से आने वाले असमाजिक तत्वों को लेकर आवाज उठाती रही है. दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्टा ने कहा कि ये बहत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. 35 साल तक वामपंथियों ने पश्चिम बंगाल में राज किया और अपने वोट बैंक के चक्कर में इस दौरान जमकर घुसपैठ को बढ़ावा दिया और उसके बाद जब टीएमसी की सरकार आई तो वामपंथियों की बुराइयों को टीएमसी ने अपना हिस्सा बना लिया और उससे भी ज्यादा घुसपैठ को बढ़ावा दिया जिसने इस राज्य की डेमोग्राफी बदल कर रख दी है. ऐसे में ये देश के लिए दुर्भाग्य की बात है, इसलिए मैं हमेशा ये कहता हूं कि संवैधानिक पदों पर जो भी व्यक्ति बैठा है उसे संविधान को ज्यादा समझने की आवश्यकता है मगर लोग वोट बैंक के चक्कर में पड़े रहते हैं.

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर सांसद राजू बिस्टा ने कहा कि यह चिंताजनक है, लेकिन जब ऐसी स्थिति में लोग बांग्लादेश से पलायन करते हैं तो हिंदू कम, दूसरे समाज के लोग ज्यादा आ जाते हैं और ममता बनर्जी ने आने वोट बैंक के चक्कर में बंगाल को कंगाल कर दिया है.

यह भी पढ़ें- असम में एजेपी ने बांग्लादेश में अशांति पर जताई चिंता, केंद्र से सीमा पर कंटीली बाड़ लगाने की मांग की

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से सांसद राजू बिस्टा ने कहा कि बांग्लादेश की घटना बहुत दुखद है, प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत आना पड़ा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से जो तस्वीरे आ रही हैं वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसमें साफ तौर पर पाकिस्तान और असामाजिक तत्वों का हाथ है.

देखिए, दार्जिलिंग से सांसद राजू बिस्टा से बातचीत (ETV Bharat)

भाजपा सांसद ने कहा कि हालांकि भारत सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं, और सदन में विदेश मंत्री ने बयान देकर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से भी सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी सदस्यों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हमारा अच्छा पड़ोसी है और ये हम सभी के लिए दुखद स्थिति है. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे बहत ही महत्वपूर्ण हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे लिए खासतौर पर ये बहुत महत्वपूर्ण है. हमारा क्षेत्र चिकन नेक (सिलीगुड़ी कॉरिडोर भारत का 'चिकन नेक' कहा जाता है) में आता है और आए दिन घुसपैठ होती रहती है इसलिए हमारे लिए एक विशेष चिंता का विषय है.

इस सवाल पर कि भाजपा पहले भी बंगाल के माध्यम से घुसपैठ कर बांग्लादेश से आने वाले असमाजिक तत्वों को लेकर आवाज उठाती रही है. दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्टा ने कहा कि ये बहत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. 35 साल तक वामपंथियों ने पश्चिम बंगाल में राज किया और अपने वोट बैंक के चक्कर में इस दौरान जमकर घुसपैठ को बढ़ावा दिया और उसके बाद जब टीएमसी की सरकार आई तो वामपंथियों की बुराइयों को टीएमसी ने अपना हिस्सा बना लिया और उससे भी ज्यादा घुसपैठ को बढ़ावा दिया जिसने इस राज्य की डेमोग्राफी बदल कर रख दी है. ऐसे में ये देश के लिए दुर्भाग्य की बात है, इसलिए मैं हमेशा ये कहता हूं कि संवैधानिक पदों पर जो भी व्यक्ति बैठा है उसे संविधान को ज्यादा समझने की आवश्यकता है मगर लोग वोट बैंक के चक्कर में पड़े रहते हैं.

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर सांसद राजू बिस्टा ने कहा कि यह चिंताजनक है, लेकिन जब ऐसी स्थिति में लोग बांग्लादेश से पलायन करते हैं तो हिंदू कम, दूसरे समाज के लोग ज्यादा आ जाते हैं और ममता बनर्जी ने आने वोट बैंक के चक्कर में बंगाल को कंगाल कर दिया है.

यह भी पढ़ें- असम में एजेपी ने बांग्लादेश में अशांति पर जताई चिंता, केंद्र से सीमा पर कंटीली बाड़ लगाने की मांग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.