ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा सेंट्रल जेल में सिलेंडर ब्लास्ट, 9 कैदी घायल, जांच में जुटी पुलिस - Cylinder blast in jail in Kupwara - CYLINDER BLAST IN JAIL IN KUPWARA

Cylinder blast in jail in Kupwara: खबर के मुताबिक, सिलेंडर ब्लास्ट कुपवाड़ा सेंट्रल जेल की रसोई के अंदर हुआ. घटना के तुरंत बाद घायल कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच चल रही है.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 19, 2024, 9:16 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 9:25 PM IST

कुपवाड़ा: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेंट्रल जेल में हुए सिलेंडर विस्फोट में कम से कम 9 कैदी घायल हो गए. पुलिस विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, विस्फोट उत्तरी कश्मीर जिले में स्थित सेंट्रल जेल की रसोई के अंदर हुआ. घायलों को इलाज किए लिए अस्पताल ले जाया गया है. घायल सभी कैदियों को अस्पताल में प्राथिमिक उपचार देकर उन्हें एसएमएचएस श्रीनगर रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अस्पताल सुपरिटेंडेंट डॉ. इकबाल अहमद ने कहा कि, आज उन्हें शाम 6 बजे हमें सेंट्रल जेल कुपवाड़ा में जले हुए मरीजों के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपनी एम्बुलेंस भेजी और मरीजों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने मरीजों को देखा और उन्हें प्राथमिक उपचार देकर उन्हें एसएमएचएस श्रीनगर रेफर किया गया. उन्होंने कहा कि, सिलेंडर ब्लास्ट में 9 कैदी घायल हुए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. बाकी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

खबर के मुताबिक, जेल की रसोई के अंदर ब्लास्ट होने के बाद अफरा तफरी मच गई. हालांकि, अभी तक यह मालूम नहीं चल पाया है कि, आखिर सिलेंडर में ब्लास्ट कैसे हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी फिलहाल इस घटना की पूरी खबर मिलना बाकी है.

ये भी पढ़ें: रियासी टेरर अटैक: आतंकियों का मददगार हुआ गिरफ्तार, पनाह देने के लिए लेता था 6 हजार रुपये

कुपवाड़ा: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेंट्रल जेल में हुए सिलेंडर विस्फोट में कम से कम 9 कैदी घायल हो गए. पुलिस विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, विस्फोट उत्तरी कश्मीर जिले में स्थित सेंट्रल जेल की रसोई के अंदर हुआ. घायलों को इलाज किए लिए अस्पताल ले जाया गया है. घायल सभी कैदियों को अस्पताल में प्राथिमिक उपचार देकर उन्हें एसएमएचएस श्रीनगर रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अस्पताल सुपरिटेंडेंट डॉ. इकबाल अहमद ने कहा कि, आज उन्हें शाम 6 बजे हमें सेंट्रल जेल कुपवाड़ा में जले हुए मरीजों के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपनी एम्बुलेंस भेजी और मरीजों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने मरीजों को देखा और उन्हें प्राथमिक उपचार देकर उन्हें एसएमएचएस श्रीनगर रेफर किया गया. उन्होंने कहा कि, सिलेंडर ब्लास्ट में 9 कैदी घायल हुए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. बाकी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

खबर के मुताबिक, जेल की रसोई के अंदर ब्लास्ट होने के बाद अफरा तफरी मच गई. हालांकि, अभी तक यह मालूम नहीं चल पाया है कि, आखिर सिलेंडर में ब्लास्ट कैसे हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी फिलहाल इस घटना की पूरी खबर मिलना बाकी है.

ये भी पढ़ें: रियासी टेरर अटैक: आतंकियों का मददगार हुआ गिरफ्तार, पनाह देने के लिए लेता था 6 हजार रुपये

Last Updated : Jun 19, 2024, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.