कुपवाड़ा: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेंट्रल जेल में हुए सिलेंडर विस्फोट में कम से कम 9 कैदी घायल हो गए. पुलिस विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, विस्फोट उत्तरी कश्मीर जिले में स्थित सेंट्रल जेल की रसोई के अंदर हुआ. घायलों को इलाज किए लिए अस्पताल ले जाया गया है. घायल सभी कैदियों को अस्पताल में प्राथिमिक उपचार देकर उन्हें एसएमएचएस श्रीनगर रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
अस्पताल सुपरिटेंडेंट डॉ. इकबाल अहमद ने कहा कि, आज उन्हें शाम 6 बजे हमें सेंट्रल जेल कुपवाड़ा में जले हुए मरीजों के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपनी एम्बुलेंस भेजी और मरीजों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने मरीजों को देखा और उन्हें प्राथमिक उपचार देकर उन्हें एसएमएचएस श्रीनगर रेफर किया गया. उन्होंने कहा कि, सिलेंडर ब्लास्ट में 9 कैदी घायल हुए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. बाकी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
खबर के मुताबिक, जेल की रसोई के अंदर ब्लास्ट होने के बाद अफरा तफरी मच गई. हालांकि, अभी तक यह मालूम नहीं चल पाया है कि, आखिर सिलेंडर में ब्लास्ट कैसे हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी फिलहाल इस घटना की पूरी खबर मिलना बाकी है.
ये भी पढ़ें: रियासी टेरर अटैक: आतंकियों का मददगार हुआ गिरफ्तार, पनाह देने के लिए लेता था 6 हजार रुपये