हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में साइबर अपराधियों ने एक शख्स से 1.10 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. हालांकि, गनीमत यह रही कि पुलिस ने मामले में तुरंत हस्तक्षेप किया और 25 मिनट के भीतर पैसे रिकवर कर लिए. जानकारी के मुताबिक पीड़ित शख्स को जैसे ही अकाउंट से पैसे ट्रांसफर होने का पैसा मिला. वैसे ही परिवार ने बैंक को इसकी सूचना दी.
इतना ही नहीं पीड़ित शख्स ने तुरंत 1930 पर कॉल कर साइबर पुलिस से इसकी शिकायत की. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में तुरंत हस्तक्षेप किया और 25 मिनट के भीतर पैसे बरामद कर लिए. यह सब पीड़ित की सतर्कता और तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो (TSCSB) की तत्काल प्रतिक्रिया के कारण संभव हो सकता.
TSCSB की रिपोर्ट के मुताबिक 27 अप्रैल को हैदराबाद के नचारम में रहने वाले हर्ष के फोन पर तीन मैसेज आए. इससे पता चला कि उनके खाते से सुबह 10 बजकर 09 मिनट पर 50 लाख रुपये, 10 बजकर 10 मिनट पर 50 लाख रुपये और सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे. हर्ष ने 10 बजकर 17 मिनट पर वे मैसेज देखे तो निराश हो गए.
पहले तो वह रुपये को लेकर चिंतित थे कि बिना उनकी जानकारी के दूसरे लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए, लेकिन वह जल्द ही शांत हो गए. इसके बाद हर्ष ने 10 बजकर 22 मिनट पर 1930 नंबर पर कॉल कर धोखाधड़ी के बारे में बताया.
एक्शन में आई पुलिस
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) के नेतृत्व में सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम (CFFRMS) तुरंत एक्शन में आ गई. तेलंगाना में हुए इस फर्जीवाड़े के बाद TSCSB भी अलर्ट हो गया है. जानकारी के मुताबिक यह पैसा एक्सिस और एचडीएफसी बैंक के खातों में ट्रांसफर किया गया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस इन दोनों बैंक अधिकारियों के संपर्क किया.
बेंगलुरु के अकाउंट में ट्रांसफर हुआ था पैसा
इसके बाद रात 10 बजकर 42 मिनट पर पीड़ित के मोबाइल फोन पर एक बार फिर से मैसेज आया कि साइबर अपराधियों के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया पैसा होल्ड कर लिया गया है. उस समय तक अपराधी केवल 10 हजार रुपये ही निकाल सके थे. जांच से पता चला कि पैसा बेंगलुरु के खातों में ट्रांसफर किया था. पुलिस ने बताया कि पैसा सजाउद्दीन और सलीमुद्दीन के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था.
फिलहाल इस बार की जांच की जा रही है कि आखिर साइबर अपराधियों ने पीड़िता की संलिप्तता के बिना पैसा अकाउंट में कैसे ट्रांसफर कर लिया. टीएससीएसबी के निदेशक शिखागोयेल ने कहा कि यह मामला इस बात का सबूत है कि अगर आप अकाउंट से पैसे डेबिट होने के तुरंत बाद शिकायत करते हैं, तो आपके पास इन्हें वापस पाने का मौका है.