श्रीनगर: यूपी के मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के तार उत्तराखंड के लैंसडाउन से जुड़े हुए मिले हैं. हत्या आरोपी अपने साथी की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने लैंसडाउन आए. शव को जंगल में फेंक कर यहां से भाग गए. लेकिन जब मुरादाबाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की, तो साजिश का भंडाफोड़ हो गया.
मामले में परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की जांच में खुलासा हुआ कि दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी थी. जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ हुई तो मामले का खुलासा हुआ. आरोपियों की निशानदेही पर लैंसडाउन से युवक का जला हुआ शव जंगल में मिला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जंगल में लगी आग के कारण शव भी जल गया होगा. मुरादाबाद पुलिस शव को अपने साथ ले गयी है.
घटना के अनुसार थाना लैंसडाउन पर जनपद मुरादाबाद थाना कटघर से उप निरीक्षक बृजेश कुमार ने सूचना दी कि थाना कटघर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 282/2024, धारा 408 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र भोलानाथ जनपद प्रतापगढ़ की हत्या संदिग्ध अभियुक्त अनमोल पुत्र अजय कुमार निवासी मोहल्ला बस स्टैंड ब्लॉक कॉलोनी ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर कर दी. शव को लाकर ग्राम विलासु, थाना लैंसडाउन जनपद पौड़ी गढ़वाल के क्षेत्र में गहरी खाई में फेंका गया है. इस सूचना पर लैंसडाउन पुलिस, एसडीआरएफ एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बताई गई जगह से गहरी खाई में उतरकर शव को निकाला गया.
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में हुई हत्या के बाद शव को लैंसडाउन में फेंका गया था. ऐसी आशंका है कि जंगल की आग के कारण शव जल गया था. पौड़ी पुलिस ने इस सम्बद्ध में यूपी पुलिस की शव की खोजबीन में मदद की. शव को उक्त बताई गई जगह से बरामद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: PWD गेस्ट हाउस के पास मिला युवती का शव, बताई जा रही नशे की आदि, मां जेल में है बंद