ETV Bharat / bharat

बस्तर में लाल आतंक पर कसा शिंकजा, सुकमा में दस नक्सली गिरफ्तार - Red Terror In Bastar - RED TERROR IN BASTAR

बस्तर में नक्सल फ्रंट पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक साथ दस नक्सलियों को फोर्स ने गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम है.

CRACKDOWN ON RED TERROR IN BASTAR
सुकमा में नक्सलियों पर एक्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2024, 10:09 PM IST

सुकमा: बस्तर में सुरक्षाबलों की तरफ से लाल आतंक पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी लाई गई है. नक्सल उन्मूलन अभियान को भी तेज किया गया है. यही वजह है कि बीते चार महीने में 100 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. नक्सलियों की गिरफ्तारी और उनके सरेंडर करने का सिलसिला भी बस्तर में जारी है. सोमवार को बस्तर के सुकमा में 10 नक्सलियों को फोर्स ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार दस नक्सलियों में एक इनामी नक्सली: सिक्योरिटी फोर्स ने जिन दस नक्सलियों को गिरफ्तार किया है उनमें एक नक्सली इनामी है. इस नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित है. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है.

"नक्सली माड़वी बुस्का, माड़वी जोगा और मड़कम देवा को गिरफ्तार किया गया है. इनके अलावा अन्य सात नक्सलियों को भी अरेस्ट करने में हमे सफलता मिली है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुकमा के दुलेड़ गांव के पास जंगल से नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा इकाई शामिल थी.": किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा

दस में सात नक्सली खूंखार: नक्सली माड़वी बुस्का एक लाख रुपये का इनामी नक्सली है. वह माओवादियों के एरनपल्ली रिवोल्यूशनरी पीपुल्स काउंसिल का मिलिशिया कमांडर है. इसके अलावा मड़कम देवा नक्सलियों के कृषि विंग का अध्यक्ष है. नक्सली माड़वी जोगा पेद्दाबोडकेल आरपीसी के तहत डिप्टी मिलिशिया कमांडर के पद पर तैनात था. गिरफ्त में आए सभी नक्सली कई हिंसक वारदातों में शामिल रहे हैं.

"आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं, नक्सली बताकर मार रहे गोली, मुठभेड़ भी फर्जी" : दीपक बैज

सुकमा में टेटराई तोलनाई के जंगल में मुठभेड़, DRG जवानों ने एक लाख के नक्सली को मार गिराया

बस्तर में लाल आतंक को झटके पर झटका, बीजापुर में एक साथ 30 नक्सलियों का सरेंडर

सुकमा: बस्तर में सुरक्षाबलों की तरफ से लाल आतंक पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी लाई गई है. नक्सल उन्मूलन अभियान को भी तेज किया गया है. यही वजह है कि बीते चार महीने में 100 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. नक्सलियों की गिरफ्तारी और उनके सरेंडर करने का सिलसिला भी बस्तर में जारी है. सोमवार को बस्तर के सुकमा में 10 नक्सलियों को फोर्स ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार दस नक्सलियों में एक इनामी नक्सली: सिक्योरिटी फोर्स ने जिन दस नक्सलियों को गिरफ्तार किया है उनमें एक नक्सली इनामी है. इस नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित है. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है.

"नक्सली माड़वी बुस्का, माड़वी जोगा और मड़कम देवा को गिरफ्तार किया गया है. इनके अलावा अन्य सात नक्सलियों को भी अरेस्ट करने में हमे सफलता मिली है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुकमा के दुलेड़ गांव के पास जंगल से नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा इकाई शामिल थी.": किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा

दस में सात नक्सली खूंखार: नक्सली माड़वी बुस्का एक लाख रुपये का इनामी नक्सली है. वह माओवादियों के एरनपल्ली रिवोल्यूशनरी पीपुल्स काउंसिल का मिलिशिया कमांडर है. इसके अलावा मड़कम देवा नक्सलियों के कृषि विंग का अध्यक्ष है. नक्सली माड़वी जोगा पेद्दाबोडकेल आरपीसी के तहत डिप्टी मिलिशिया कमांडर के पद पर तैनात था. गिरफ्त में आए सभी नक्सली कई हिंसक वारदातों में शामिल रहे हैं.

"आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं, नक्सली बताकर मार रहे गोली, मुठभेड़ भी फर्जी" : दीपक बैज

सुकमा में टेटराई तोलनाई के जंगल में मुठभेड़, DRG जवानों ने एक लाख के नक्सली को मार गिराया

बस्तर में लाल आतंक को झटके पर झटका, बीजापुर में एक साथ 30 नक्सलियों का सरेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.