कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विपक्षी माकपा और भाजपा पर आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की साजिश रचने तथा सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इससे महिला डॉक्टर के बलात्कार एवं हत्या के पीछे की सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने उन्नाव, हाथरस से लेकर उत्तराखंड में बलात्कार और हत्याओं के मुद्दे को उठाते हुए सवाल खड़े किए. ममता ने कोलकाता में मौलाली से डोरीना चौराहे तक एक विरोध रैली का नेतृत्व किया, जिसमें उस महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की गई जिसकी पिछले सप्ताह एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee takes out a rally against the incident of rape and murder of a woman doctor at RG Kar Medical College and Hospital, in Kolkata
— ANI (@ANI) August 16, 2024
She is demanding justice for the victim and capital punishment for the accused. pic.twitter.com/z8rBxRuqGn
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कामदुनी और तापसी मलिक की घटना और मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कोलकाता राजभवन में महिला कर्मियों से छेड़छाड़ के मुद्दे को उठाकर राज्यपाल को ही निशाने पर लिया. ममता बनर्जी ने आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के दोषियों को सजा देने की मांग की. उन्होंने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं के साथ मौलाली से डोरीना क्रॉसिंग तक मार्च निकाला. घटना पर राजनीति शुरू होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "सीपीआईएम और भाजपा ने आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की है. आधी रात के बाद डीवाईएफआई ने पार्टी का झंडा और भाजपा ने राष्ट्रीय ध्वज ले लिया. यह सब बंद होना चाहिए." उन्होंने कहा, "हमें भी आना पड़ा क्योंकि वे इस पर राजनीति करने आए थे." तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, "ड्यूटी पर तैनात लोगों को हर घंटे मरीजों की स्थिति देखनी पड़ती है. डॉक्टरों को भी पुलिस की तरह कड़ी मेहनत करनी पड़ती है."
तृणमूल सुप्रीमो ने आरजी कर बलात्कार और हत्या के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता आरजी कर घटना के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, "आज आप इन सबके साथ जिन पैर पर खड़े हैं उसमें एक पैर नीतीश और चंद्रबाबू का है. उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी एक भी महिला मुख्यमंत्री नहीं रही. मेरे लिए भाई, बहन, हिंदू, सिख सभी समान हैं. हम चरित्र हनन या असभ्यता नहीं करते."
#WATCH | Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee says, " i know that cpm and bjp vandalised rg kar medical college and hospital...they went there at 12-1 am in the night, the video shows that cpm took the dyfi flag and bjp took the national flag. they have misused the national… pic.twitter.com/WzEPz1Q0CT
— ANI (@ANI) August 16, 2024
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने मणिपुर, असम की घटनाओं को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, "क्या आप मणिपुर को संभाल सकते हैं? क्या आप नागालैंड या असम को संभाल सकते हैं? सब कुछ झूठ साबित होता है, चाहे जितना भी बदनाम किया जाए. उन्होंने कहा कि वे फर्जी वीडियो हैं. उनमें से कोई भी सच नहीं है. मुझे सच स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है.
ममता बनर्जी के मुताबिक उत्तराखंड में नर्स के साथ बलात्कार और उसकी मौत के 9 दिन बाद महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया ताकि विरोध प्रदर्शन को रोका जा सके. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि विरोध प्रदर्शन शुरू न हो. हालांकि, ममता बनर्जी ने दावा किया कि बंगाल में ऐसा सब नहीं किया जाता. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रशासन को दोषियों को सजा देने का समय नहीं दिया गया. ममता बनर्जी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा और सहयोगी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी ने आरजी कर मामले पर कड़े संदेश दिए हैं. कांग्रेस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस राज्य में कांग्रेस, सीपीएम सभी भाजपा के साथ तंबाकू बांट रहे हैं. हालांकि, सीपीएम-कांग्रेस-भाजपा के अपवित्र गठजोड़ को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री की शिकायत लंबे समय से है. ममता बनर्जी ने खास तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेरी नकल करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन भाजपा को खुद पर ध्यान देना चाहिए. पहले अपने घाव भर लो.
ये भी पढ़ें- आरजी कर रेप मर्डर केस: सीबीआई ने संदीप घोष को हिरासत में लिया, पूछताछ के लिए ले गई CJO कॉम्प्लेक्स