ETV Bharat / bharat

कैटरीना कैफ ने क्रेज़ी किया रे...भगवान की तरह पूजा करते हैं दीवाने दंपति, फोटोज़ से सजा रखा है घर, धूमधाम से मनाते हैं जन्मदिन - Charkhidadri Katrina kaif Crazy fan - CHARKHIDADRI KATRINA KAIF CRAZY FAN

Couple crazy about Bollywood Actress Katrina Kaif in Charkhi Dadri : बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज अपना बर्थडे सेलब्रेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके पति विक्की कौशल समेत तमाम सेलिब्रिटीज़ और फैंस उनको जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. इस बीच चरखी दादरी के एक कपल ने भी अपने अलग अंदाज़ में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. चरखी दादरी के ढाणी फोगाट गांव का रहने वाले ये कपल अभिनेत्री कैटरीना कैफ का जबरा फैन है और भगवान की तरह उनकी पूजा करता आ रहा है. साथ ही हर जन्मदिन पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाता है. इस दंपति की तमन्ना बस ये है कि एक दिन उनकी कैटरीना कैफ से मुलाकात हो जाए.

Couple crazy about Bollywood Actress Katrina Kaif in Charkhi Dadri Haryana worshiping for years celebrating her birthday
कैटरीना कैफ ने क्रेज़ी किया रे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 16, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 7:22 PM IST

कैटरीना कैफ ने क्रेज़ी किया रे...भगवान की तरह पूजा करते हैं दीवाने दंपति (Etv Bharat)

चरखी दादरी : अपनी मनोकामनाएं और मन्नत पूरी करने के लिए आपने भगवान को पूजते हुए जरूर देखा है, लेकिन चरखी दादरी जिले के ढाणी फोगाट गांव निवासी पंचायत के पंच कर्मबीर उर्फ बंटू और उनकी पत्नी संतोष फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ को भगवान से भी बढ़कर मानते हैं और उनके हर जन्मदिन पर भगवान की बजाए कैटरीना कैफ को पूजते आ रहे हैं. पिछले करीब 11 सालों से ये दंपति हर साल कैटरीना कैफ का जन्मदिन केक काटकर मनाते आ रहे हैं. इस दंपति की तमन्ना बस ये है कि किसी दिन इनकी कैटरीना कैफ से मुलाकात हो जाए.

कैटरीना कैफ के जबरा फैन दंपति : फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ के लिए हरियाणा के चरखी दादरी के ढाणी फोगाट गांव निवासी दंपति कर्मबीर उर्फ बंटू और उनकी पत्नी संतोष का जुनून इस कदर है कि उनके घर में चारों तरफ अंदर-बाहर सिर्फ कैटरीना कैफ की ही तस्वीर लगाई हुई हैं. उनके इसी जूनून को देखते हुए ग्रामीण भी अब बंटू और संतोष को कैटरीना कैफ के दीवाने के नाम से ही जानने लगे हैं. सर्वसम्मति से गांव के पंच बने बंटू की माने तो उसने कैटरीना कैफ की पहली बार 2004 में फिल्म देखी थी, तभी से वे उनके दीवाने हो गए. उनकी ख्वाहिश है कि एक न एक दिन वे कैटरीना कैफ से जरूर मिलें. बंटू ने शादी से पहले ही अपने घर की बैठक में कैटरीना कैफ की फोटोज़ लगाई तो घरवालों की भी डांट सुननी पड़ी थी. आखिरकार परिजनों ने भी बंटू की कैटरीना कैफ के लिए दीवानगी के आगे हार मान ली और उन्हें कैटरीना कैफ की फोटोज़ के लिए टोकना बंद कर दिया.

धूमधाम से मनाते हैं कैटरीना का जन्मदिन : करीब 11 साल पहले बंटू की शादी संतोष से हुई तो संतोष भी पति की कैटरीना कैफ के लिए दीवानगी देखते हुए हैरान रह गई. इसके बाद वे भी अपने हमसफर की तरह कैटरीना की दीवानी होती चली गई. इसके बाद दोनों ने मिलकर कैटरीना कैफ का जन्मदिन हर साल मनाने का फैसला ले लिया. तभी से वे हर साल कैटरीना कैफ का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं. इस बार भी बंटू ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर कैटरीना कैफ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया है और कैटरीना कैफ को हैप्पी बर्थडे विश किया है. अब दोनों पति-पत्नी यही ख्वाहिश पाले हुए हैं कि एक दिन कैटरीना कैफ को उनकी इस दीवानगी के बारे में जानकारी मिले और कैटरीना कैफ से उनकी मुलाकात हो जाए.

कैटरीना कैफ ने क्रेज़ी किया रे...भगवान की तरह पूजा करते हैं दीवाने दंपति (Etv Bharat)

चरखी दादरी : अपनी मनोकामनाएं और मन्नत पूरी करने के लिए आपने भगवान को पूजते हुए जरूर देखा है, लेकिन चरखी दादरी जिले के ढाणी फोगाट गांव निवासी पंचायत के पंच कर्मबीर उर्फ बंटू और उनकी पत्नी संतोष फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ को भगवान से भी बढ़कर मानते हैं और उनके हर जन्मदिन पर भगवान की बजाए कैटरीना कैफ को पूजते आ रहे हैं. पिछले करीब 11 सालों से ये दंपति हर साल कैटरीना कैफ का जन्मदिन केक काटकर मनाते आ रहे हैं. इस दंपति की तमन्ना बस ये है कि किसी दिन इनकी कैटरीना कैफ से मुलाकात हो जाए.

कैटरीना कैफ के जबरा फैन दंपति : फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ के लिए हरियाणा के चरखी दादरी के ढाणी फोगाट गांव निवासी दंपति कर्मबीर उर्फ बंटू और उनकी पत्नी संतोष का जुनून इस कदर है कि उनके घर में चारों तरफ अंदर-बाहर सिर्फ कैटरीना कैफ की ही तस्वीर लगाई हुई हैं. उनके इसी जूनून को देखते हुए ग्रामीण भी अब बंटू और संतोष को कैटरीना कैफ के दीवाने के नाम से ही जानने लगे हैं. सर्वसम्मति से गांव के पंच बने बंटू की माने तो उसने कैटरीना कैफ की पहली बार 2004 में फिल्म देखी थी, तभी से वे उनके दीवाने हो गए. उनकी ख्वाहिश है कि एक न एक दिन वे कैटरीना कैफ से जरूर मिलें. बंटू ने शादी से पहले ही अपने घर की बैठक में कैटरीना कैफ की फोटोज़ लगाई तो घरवालों की भी डांट सुननी पड़ी थी. आखिरकार परिजनों ने भी बंटू की कैटरीना कैफ के लिए दीवानगी के आगे हार मान ली और उन्हें कैटरीना कैफ की फोटोज़ के लिए टोकना बंद कर दिया.

धूमधाम से मनाते हैं कैटरीना का जन्मदिन : करीब 11 साल पहले बंटू की शादी संतोष से हुई तो संतोष भी पति की कैटरीना कैफ के लिए दीवानगी देखते हुए हैरान रह गई. इसके बाद वे भी अपने हमसफर की तरह कैटरीना की दीवानी होती चली गई. इसके बाद दोनों ने मिलकर कैटरीना कैफ का जन्मदिन हर साल मनाने का फैसला ले लिया. तभी से वे हर साल कैटरीना कैफ का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं. इस बार भी बंटू ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर कैटरीना कैफ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया है और कैटरीना कैफ को हैप्पी बर्थडे विश किया है. अब दोनों पति-पत्नी यही ख्वाहिश पाले हुए हैं कि एक दिन कैटरीना कैफ को उनकी इस दीवानगी के बारे में जानकारी मिले और कैटरीना कैफ से उनकी मुलाकात हो जाए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के लोगों के लिए खुशख़बरी, 48 घंटे बाद एक्टिव होगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें : रफ्तार आउट ऑफ कंट्रोल, कैथल में कारों के बीच जबर्दस्त टक्कर, दिल दहला देने वाला वीडियो CCTV में रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : लाखों रुपए देखकर भी नहीं डोला मन, ईमानदारी से लौटाया बैग, हरियाणा के परिवहन मंत्री ने दिया सम्मान

Last Updated : Jul 16, 2024, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.