बाराबंकीः सीएम योगी के सख्त निर्देश और पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई के बावजूद भी खाद्य पदार्थों में थूकने और गंदगी मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. अब जिले में 'थूक जिहाद' का वीडियो सामने आया है. ढाबे में थूक कर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक युवक तंदूर में रोटी बना रहा है. हर बार रोटी पर थूक कर तंदूर में पकाने के लिए लगाता है. वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई फूड एंड सेफ्टी टीम ने तुरंत ढाबे को सील कर दिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रोटी बना रहे युवक को हिरासत में लिया.
एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि ढाबे पर थूक मिलाकर रोटी बनाने वाले की पहचान फतेहपुर कस्बे के नबीनगर निवासी इरशाद के रूप में हुई है. आरोपी को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
गौरतलब है कि पिछले एक दो महीने में ऐसे कई मामले उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं. गाजियाबाद में खाद्य पदार्थों में यूरिन के दो मामले आए थे. वहीं, एक दिन पहले अलीगढ़ में कुछ ऐसा ही मामला आया था. वहीं, सीएम योगी ने ऐसे कृत्यों पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि खाद्य पदार्थों में गंदगी मिलाने वालों के खिलाफ ऐसी कानून का प्रस्ताव तैयार करें, जिसमें सख्त से सख्त सजा के साथ जुर्माने का प्रावधान हो.
इसे भी पढ़ें-देखें VIDEO : शामली में थूक वाले जूस के बाद अब बागपत में थूक वाली तंदूर रोटी, कस्टमर ने पकड़ा