ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर कार्रवाई तेज, बीजापुर में तीन माओवादी गिरफ्तार - Action On Naxalites

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर तेज गति से कार्रवाई का सिलसिला जारी है. बीजापुर में सोमवार को तीन खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से धारदार हथियार मिले हैं.

ACTION ON NAXALITES IN CHHATTISGARH
बस्तर में रेड टेरर पर एक्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 12, 2024, 8:07 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में सिक्योरिटी फोर्स और छत्तीसगढ़ पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई को जारी रखा. बीजापुर के नेलसनार और सीआरपीएफ वाहिनी कैंप की संयुक्त टीम ने तीन माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

धारदार हथियार के साथ माओवादी गिरफ्तार: बीजापुर पुलिस और सीआरपीएफ की टी ने धारदार हथियार के साथ तीन नक्सलियों को अरेस्ट किया है. मिरतुर और कोडोली चौक के पास वाहनों की चेकिंग की कार्रवाई चल रही थी. इसी दौरान फोर्स के जवानों ने तीन नक्सलियों को धारदार हथियार के साथ अरेस्ट किया है. इनमें से एक नक्सली एक लाख रुपये का इनामी है.

गिरफ्तार नक्सलियों की पूरी जानकारी: बीजापुर पुलिस के शिकंजे में आए सभी तीन माओवादी काफी समय से नक्सल संगठन से जुड़े हुए हैं. जिन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है उनमे नक्सली कमलू बेंजाम पर एक लाख रुपये का इनाम है. वह 26 साल का है और जनमिलिशिया कमांडर के तौर पर कार्य कर रहा है. गिरफ्त में आए दूसरे नक्सली का नाम मंगलू तेलाम है यह 33 साल का है. तीसरे नक्सली का नाम राजू तेलाम है इसकी उम्र 25 साल है.

नक्सली कमलू बेंजाम पर हत्या का आरोप: जन मिलिशिया कमांडर कमलू बेंजाम पर जिला पंचायत सदस्य की हत्या का आरोप है. यह घटना 26 मार्च 2021 की है. कमलू पर मिरतुर थाने में 9 स्थाई वारंट लंबित है. बीजापुर के एसपी की तरफ से कमलू बेंजाम की गिरफ्तरी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था.

सभी गिरफ्तार नक्सली बीजापुर में कई माओवादी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहे हैं. जिनमें आईईडी प्लांट करने, रोड ब्लॉक करने और पम्पलेट लगाने की घटनाएं शामिल हैं. गिरफ्तार नक्सलियों को बीजापुर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है.

दंतेवाड़ा गीदम नक्सल मुठभेड़ में बड़ा अपडेट, मारा गया इनामी नक्सली परमेश वेक्को

नक्सलियों के बीच विचारधारा का विभाजन, विकास और व्यक्तिगत लाभ पर बंटे माओवादी: डिप्टी सीएम विजय शर्मा

झीरम नक्सल हमले में शामिल हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार, जिसने बहाया सैकड़ों जवानों का खून

बीजापुर: बीजापुर में सिक्योरिटी फोर्स और छत्तीसगढ़ पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई को जारी रखा. बीजापुर के नेलसनार और सीआरपीएफ वाहिनी कैंप की संयुक्त टीम ने तीन माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

धारदार हथियार के साथ माओवादी गिरफ्तार: बीजापुर पुलिस और सीआरपीएफ की टी ने धारदार हथियार के साथ तीन नक्सलियों को अरेस्ट किया है. मिरतुर और कोडोली चौक के पास वाहनों की चेकिंग की कार्रवाई चल रही थी. इसी दौरान फोर्स के जवानों ने तीन नक्सलियों को धारदार हथियार के साथ अरेस्ट किया है. इनमें से एक नक्सली एक लाख रुपये का इनामी है.

गिरफ्तार नक्सलियों की पूरी जानकारी: बीजापुर पुलिस के शिकंजे में आए सभी तीन माओवादी काफी समय से नक्सल संगठन से जुड़े हुए हैं. जिन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है उनमे नक्सली कमलू बेंजाम पर एक लाख रुपये का इनाम है. वह 26 साल का है और जनमिलिशिया कमांडर के तौर पर कार्य कर रहा है. गिरफ्त में आए दूसरे नक्सली का नाम मंगलू तेलाम है यह 33 साल का है. तीसरे नक्सली का नाम राजू तेलाम है इसकी उम्र 25 साल है.

नक्सली कमलू बेंजाम पर हत्या का आरोप: जन मिलिशिया कमांडर कमलू बेंजाम पर जिला पंचायत सदस्य की हत्या का आरोप है. यह घटना 26 मार्च 2021 की है. कमलू पर मिरतुर थाने में 9 स्थाई वारंट लंबित है. बीजापुर के एसपी की तरफ से कमलू बेंजाम की गिरफ्तरी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था.

सभी गिरफ्तार नक्सली बीजापुर में कई माओवादी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहे हैं. जिनमें आईईडी प्लांट करने, रोड ब्लॉक करने और पम्पलेट लगाने की घटनाएं शामिल हैं. गिरफ्तार नक्सलियों को बीजापुर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है.

दंतेवाड़ा गीदम नक्सल मुठभेड़ में बड़ा अपडेट, मारा गया इनामी नक्सली परमेश वेक्को

नक्सलियों के बीच विचारधारा का विभाजन, विकास और व्यक्तिगत लाभ पर बंटे माओवादी: डिप्टी सीएम विजय शर्मा

झीरम नक्सल हमले में शामिल हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार, जिसने बहाया सैकड़ों जवानों का खून

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.