हल्द्वानी: योग गुरु बाबा रामदेव के राहुल गांधी पर दिए गये विवादित बयान पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बाबा रामदेव पर तंज कसा है. हरीश रावत ने कहा कहा जो राहुल गांधी के लिए बोल रहा है वह बाबा नहीं व्यापारी है. वहीं, नेता उप प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने बाबा रामदेव को लालाराम देव बताया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी के लिए 365 दिन काम करते हैं.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिम्मेदारी बनती है कि देश की जनता ने चुनकर प्रधानमंत्री बनाया है तो वह 365 दिन देश के जनता के लिए कम करें. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री को लोगों ने देश के काम के लिए चुना है लेकिन प्रधानमंत्री 365 दिन भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा प्रधानमंत्री देश के पहले ऐसा नेता हैं जो चुनाव से पहले भी मन की बात करते हैं और चुनाव के बाद भी मन की बात करते हैं, लेकिन यह जनता की मन की बात नहीं सुनती है.
उन्होंने कहा भारत का कर्ज 65000 करोड़ से पिछले 10 वर्षों में बढ़कर 205000 करोड़ हो गया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में रहते हैं कि देश की 140 करोड़ की आबादी में 80 करोड़ जनता को मुफ्त में राशन देते हैं. ऐसे में हमारे देश में 140 करोड़ आबादी में से 80 करोड़ गरीबी रेखा से नीचे है तो फिर हमारा देश विश्व में पांचवी शक्ति कैसे हैं यह सवाल खड़ा होता है. उन्होंने कहा बाबा रामदेव को अपना व्यापार करना है, लेकिन बाबा रामदेव देश के अधिकारों से व्यापार कर रहे हैं. उन्होंने कहा जिस काम को पूरा देश करना चाहता है उसे बाबा रामदेव अकेला करना चाहते हैं. बाबा रामदेव चाहते हैं कि वह अकेले व्यापार करें और सभी व्यापार खत्म हो जाये.
बता दें बाबा रामदेव ने मंगलवार 20 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा कटाक्ष किया था. एक तरफ जहां उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की तो वहीं राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उत्तराखंड के देवप्रयाग में मंगलवार 20 फरवरी को रघुनाथ कीर्ति परिसर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव ने भी शिरकत की थी. इस दौरान मंच से अपने संबोधन में बाबा रामदेव ने बड़ी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो 365 दिन चुनावी मोड में रहते हैं. 24 घंटे कार्य करते है. लोकसभा चुनाव आने से पहले ही पीएम मोदी ने अपना चुनावी इंजन स्टार्ट भी कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी हैं जो कभी इटली जाते हैं, कभी नानी-मामा के यहां जाते हैं, कभी जिम जाते हैं, तो कभी-कभी होटल में खाना खाने जाते हैं, वो सिर्फ चुनावों में ही सक्रिय होते हैं.