नई दिल्ली : कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की शनिवार को एक और सूची जारी की. सूची के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे जबकि मनीष तिवारी चंडीगढ़ से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. हालांकि हिमाचल प्रदेश में विक्रमादित्य सिंह के नाम की चर्चा पहले से थी और इस बारे में उनकी मां और पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इसकी घोषणा भी कर दी थी. वहीं राज्य की शिमला सीट से विनोद सुल्लानपुरी को टिकट दिया गया है.
सूची में गुजरात के लिए चार, हिमाचल प्रदेश के लिए दो, चंडीगढ़ के लिए एक और ओडिशा के लिए 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने ओडिशा के लिए 9 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसमें बालासोर सीट से श्रीकांत कुमार झा को मैदान में उतारा गया है. वहीं क्योंझर एसटी सीट से मोहन हेम्बराम, भदरक सीट से अनंत प्रसाद सेठी, जजपुर एससी सीट से आंचल दास प्रत्याशी होंगे.
इसी प्रकार ढेंकानाल सीट से सष्मिता बेहरा, केंद्रपड़ा सीट से सिद्धार्थ स्वरूम दास, जगतसिंहपुर एससी सीट से रबिंद्र कुमार सेठी, पुरी से सुचारिता मोहंती और भूवनेश्वर सीट से यासिर नवाज उम्मीदवार बनाए गए हैं. इसी तरह कांग्रेस ने गुजरात के मेहसाणा सीट से रामजी ठाकोर (पलवी) को प्रत्याशी बनाया है. वहीं राजकोट सीट से परेशभाई धनानी, अहमदाबाद ईस्ट से हिम्मतसिंह पटेल और नवसारी सीट से नैसाढ़ देसाई चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे, कांग्रेस की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी और महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव से जुड़ी सीईसी की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें - बिहार में कांग्रेस को जीत का भरोसा, खड़गे 19 अप्रैल, राहुल 20 को करेंगे प्रचार