ETV Bharat / bharat

चुनाव नतीजों पर बोले राहुल गांधी, यह गरीबों और संविधान को बचाने की जीत - Lok Sabha Election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Rahul Gandhi on Lok Sabha Election Results 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को गरीबों और संविधान को बचाने की जीत बताया है. कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा कि यह आरक्षण और संविधान को बचाने का चुनाव था. पढ़ें पूरी खबर.

Rahul Gandhi on Lok Sabha Election Results 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 6:23 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मंगलवार शाम पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव आरक्षण और संविधान को बचाने का चुनाव था. इंडिया गठबंधन ने देश की जनता को नया विजन दिया है. इस जनादेश से साफ संदेश है कि देश की जनता संविधान से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं करेगी.

राहुल गांधी ने कहा कि हमने यह चुनाव सिर्फ भाजपा के खिलाफ नहीं लड़ा, बल्कि संस्थाओं, देश के शासन ढांचे, खुफिया एजेंसियों सीबीआई और ईडी, आधी न्यायपालिका के खिलाफ भी लड़ा, क्योंकि इन सभी संस्थाओं पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह कब्जा किया और डराया-धमकाया.

इंडिया गठबंधन द्वारा सरकार बनाने के संबंध में राहुल गांधी ने कहा कि हम बुधवार को अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में ये सवाल उठाए जाएंगे और उनका जवाब दिया जाएगा. हम अपने गठबंधन के सहयोगियों का सम्मान करते हैं. हम उनसे चर्चा किए बिना कोई बयान नहीं देंगे.

चुनाव में अपनी जीत को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने रायबरेली और वायनाड से जीत हासिल की है. मैं मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे तय करना है कि मैं कौन सी सीट बरकरार रखूंगा. मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है.

पीएम मोदी के खिलाफ यह जनादेश...
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव नतीजों पर कहा कि यह 'जनता का परिणाम' है...इससे स्पष्ट है कि यह जनादेश पीएम मोदी के खिलाफ है. यह उनकी नैतिक और राजनीतिक हार है. खड़गे ने कहा कि हम अभी सरकार गठन के संबंध में कोई बात नहीं करेंगे. हम अपने गठबंधन सहयोगियों और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने जा रहे नए सहयोगियों से भी बात करेंगे और देखेंगे कि हम कैसे बहुमत का आंकड़ा हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अमरावती लोकसभा सीट से नवनीत राणा की हार

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मंगलवार शाम पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव आरक्षण और संविधान को बचाने का चुनाव था. इंडिया गठबंधन ने देश की जनता को नया विजन दिया है. इस जनादेश से साफ संदेश है कि देश की जनता संविधान से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं करेगी.

राहुल गांधी ने कहा कि हमने यह चुनाव सिर्फ भाजपा के खिलाफ नहीं लड़ा, बल्कि संस्थाओं, देश के शासन ढांचे, खुफिया एजेंसियों सीबीआई और ईडी, आधी न्यायपालिका के खिलाफ भी लड़ा, क्योंकि इन सभी संस्थाओं पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह कब्जा किया और डराया-धमकाया.

इंडिया गठबंधन द्वारा सरकार बनाने के संबंध में राहुल गांधी ने कहा कि हम बुधवार को अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में ये सवाल उठाए जाएंगे और उनका जवाब दिया जाएगा. हम अपने गठबंधन के सहयोगियों का सम्मान करते हैं. हम उनसे चर्चा किए बिना कोई बयान नहीं देंगे.

चुनाव में अपनी जीत को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने रायबरेली और वायनाड से जीत हासिल की है. मैं मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे तय करना है कि मैं कौन सी सीट बरकरार रखूंगा. मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है.

पीएम मोदी के खिलाफ यह जनादेश...
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव नतीजों पर कहा कि यह 'जनता का परिणाम' है...इससे स्पष्ट है कि यह जनादेश पीएम मोदी के खिलाफ है. यह उनकी नैतिक और राजनीतिक हार है. खड़गे ने कहा कि हम अभी सरकार गठन के संबंध में कोई बात नहीं करेंगे. हम अपने गठबंधन सहयोगियों और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने जा रहे नए सहयोगियों से भी बात करेंगे और देखेंगे कि हम कैसे बहुमत का आंकड़ा हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अमरावती लोकसभा सीट से नवनीत राणा की हार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.