नई दिल्ली: जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इंडिया गठबंधन की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. हालांकि, कांग्रेस ने जेडीयू नेता के इस दावे को खारिज कर दिया है. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
इससे पहले जेडीयू नेता त्यागी ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में दावा किया कि राजनीति का खेल ऐसा है कि जिन लोगों ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था, वे अब नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर दे रहे हैं. साथ ही त्यागी ने विपक्षी गठबंध इंडिया में शामिल कांग्रेस और अन्य दलों पर नीतीश कुमार के साथ 'गलत व्यवहार' करने का आरोप लगाया. त्यागी ने यह भी स्पष्ट किया कि जेडीयू अब इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होगी.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए थे और बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा. जेडीयू 12 सीटें जीतकर एनडीए के प्रमुख घटक दल के रूप में उभरी है. हालांकि, 73 वर्षीय नीतीश कुमार ने भाजपा के खिलाफ इंडिया गठबंधन के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा के बहुमत के आंकड़े से पीछे रहने के बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि इंडिया गठबंधन के नेता सरकार बनाने के लिए जेडीयू और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी से संपर्क कर सकते हैं, क्योंकि दोनों दल एनडीए में किंगमेकर के रूप में उभरे हैं. टीडीपी आंध्र प्रदेश की सत्ता में वापसी के साथ लोकसभा की 16 सीटें भी जीती है. भाजपा को इस बार 240 सीटें और एनडीए को 292 सीटें मिली हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन कुल 234 सीटों पर विजयी हुआ है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बन सकते हैं, CWC में प्रस्ताव पारित, 10 साल से खाली है पद