ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने की उच्च स्तरीय बैठक, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति - Jharkhand Assembly Election 2024

author img

By IANS

Published : Jun 24, 2024, 10:51 PM IST

Jharkhand Assembly Election: कांग्रेस लोकसभा चुनाव के बाद, झारखंड इकाई की एक टीम इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली गई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में दिल्ली में राज्य में होने वाले आगामी चुनावों को लेकर बैठक हुई.

Jharkhand Assembly Election
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने की अहम बैठक (IANS)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी के मद्देनजर झारखंड इकाई के शीर्ष नेताओं की एक टीम, चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली गई. इनमें राज्य के मंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे. दिल्ली में हुई इस उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की. इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहे.

कांग्रेस हाईकमान की बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा हुई. साथ ही राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की गई. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि, लोकसभा चुनाव के दौरान खामियों को हमने कांग्रेस हाईकमान के समक्ष रखा. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव पर रणनीति बनाई गई. पार्टी का जो भी निर्देश होगा, उसका हम पालन करेंगे.

लोकसभा चुनाव में कुल 14 सीटों में से इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और जेएमएम को 2-3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, एनडीए को 9 सीटों पर विजय प्राप्त हुई. राज्य के विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. जिसके चलते इस साल के अंत में राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

पढ़ें: संसद सत्र से पहले राहुल गांधी का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला, बोले- 'संविधान पर हमला स्वीकार्य नहीं'

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी के मद्देनजर झारखंड इकाई के शीर्ष नेताओं की एक टीम, चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली गई. इनमें राज्य के मंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे. दिल्ली में हुई इस उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की. इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहे.

कांग्रेस हाईकमान की बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा हुई. साथ ही राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की गई. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि, लोकसभा चुनाव के दौरान खामियों को हमने कांग्रेस हाईकमान के समक्ष रखा. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव पर रणनीति बनाई गई. पार्टी का जो भी निर्देश होगा, उसका हम पालन करेंगे.

लोकसभा चुनाव में कुल 14 सीटों में से इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और जेएमएम को 2-3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, एनडीए को 9 सीटों पर विजय प्राप्त हुई. राज्य के विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. जिसके चलते इस साल के अंत में राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

पढ़ें: संसद सत्र से पहले राहुल गांधी का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला, बोले- 'संविधान पर हमला स्वीकार्य नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.