ETV Bharat / bharat

खतरे में है केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की सांसदी! नतीजे के खिलाफ कोर्ट जाएंगे कांग्रेस उम्मीदवार, जानिए क्या है मामला - Divyanshu Budhiraja EVM Case - DIVYANSHU BUDHIRAJA EVM CASE

Divyanshu Budhiraja EVM Case: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लोकसभा सांसदी पर खतरा मंडरा सकता है. उनके सामने उम्मीदवार रहे कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा उनकी जीत को चुनौती देने कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. आइये आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.

Divyanshu Budhiraja EVM Case
दिव्यांशु बुद्धिराजा (बाएं) और मनोहर लाल (दाएं) (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 19, 2024, 9:08 PM IST

कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा (वीडियो- ईटीवी भारत)

करनाल: लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा आज पानीपत के जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. उन्होंने करनाल लोकसभा सीट के चुनाव में दो बूथों की मशीनों में गड़बड़ी का जो आरोप लगाया था उसकी आज जांच होनी थी. जिससे वो संतुष्ट नजर नहीं आए और उन्होंने ईवीएम मशीन पर फिर से सवाल उठाए और कहा कि ईवीएम मशीन के साथ लोकसभा चुनाव में छेड़छाड़ की गई है.

मेरी 3 मांगों को चुनाव आयोग ने नकारा- दिव्यांशु

दिव्यांशु बद्धिराजा ने कहा कि वो खुद भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और उन्हें मशीनों के बारे में पूरी जानकारी है. उन्होंने आरोप लगाए की ईवीएम मशीन जो लोकसभा चुनाव में प्रयोग में लाई गई थी, पूरे देश में उनके साथ छेड़छाड़ की गई है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उनकी तीन मांग थी, उन पर भी चुनाव आयोग ने उनकी संतुष्टि नहीं कर पाई. अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और उन्हें लगता है कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ हुई है, विधानसभा चुनाव में भी निश्चित तौर पर गड़बड़ी की जाएगी.

करनाल और पानीपत की 2-2 ईवीएम मशीनें

दिव्यांशु बुद्धिराजा मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि उकरनाल जिले की दो मशीनों और पानीपत की दो मशीनों को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई थी. वो चारों ईवीएम मशीनों की फीस भी जमा कर चुके हैं. पर उनको चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं कर पाया है. अब वो इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोर्ट पर उन्हें विश्वास है कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा.

हरियाणा में 24 मई को हुई थी लोकसभा चुनाव की वोटिंग

हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग हुई थी. 3 जून को नतीजे घोषित हुए थे. हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते. उनके खिलाफ कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे दिव्यांशु बुद्धिराजा उम्मीदवार थे. नतीजे घोषित होने के बाद से दिव्यांशु ईवीएम में हेरफेर का आरोप लगा रहे हैं. करनाल सीट से विजयी रहे मनोहर लाल फिलहाल केंद्र में मंत्री हैं. करनाल सीट पर मनोहर लाल के हारने के कयास लगाये जा रहे थे. राजनीतिक जानकारों का मानना था कि वो कड़े मुकाबले में हार भी सकते हैं. हलांकि नतीजे आये तो वो 2 लाख से ज्यादा वोट से विजयी हुए.

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, हरियाणा में 2 लोकसभा सीटों में EVM की होगी दोबारा चेकिंग

ये भी पढ़ें- करनाल लोकसभा चुनाव: बीजेपी के मनोहर लाल और कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा के बीच कांटे की टक्कर

कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा (वीडियो- ईटीवी भारत)

करनाल: लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा आज पानीपत के जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. उन्होंने करनाल लोकसभा सीट के चुनाव में दो बूथों की मशीनों में गड़बड़ी का जो आरोप लगाया था उसकी आज जांच होनी थी. जिससे वो संतुष्ट नजर नहीं आए और उन्होंने ईवीएम मशीन पर फिर से सवाल उठाए और कहा कि ईवीएम मशीन के साथ लोकसभा चुनाव में छेड़छाड़ की गई है.

मेरी 3 मांगों को चुनाव आयोग ने नकारा- दिव्यांशु

दिव्यांशु बद्धिराजा ने कहा कि वो खुद भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और उन्हें मशीनों के बारे में पूरी जानकारी है. उन्होंने आरोप लगाए की ईवीएम मशीन जो लोकसभा चुनाव में प्रयोग में लाई गई थी, पूरे देश में उनके साथ छेड़छाड़ की गई है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उनकी तीन मांग थी, उन पर भी चुनाव आयोग ने उनकी संतुष्टि नहीं कर पाई. अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और उन्हें लगता है कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ हुई है, विधानसभा चुनाव में भी निश्चित तौर पर गड़बड़ी की जाएगी.

करनाल और पानीपत की 2-2 ईवीएम मशीनें

दिव्यांशु बुद्धिराजा मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि उकरनाल जिले की दो मशीनों और पानीपत की दो मशीनों को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई थी. वो चारों ईवीएम मशीनों की फीस भी जमा कर चुके हैं. पर उनको चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं कर पाया है. अब वो इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोर्ट पर उन्हें विश्वास है कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा.

हरियाणा में 24 मई को हुई थी लोकसभा चुनाव की वोटिंग

हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग हुई थी. 3 जून को नतीजे घोषित हुए थे. हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते. उनके खिलाफ कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे दिव्यांशु बुद्धिराजा उम्मीदवार थे. नतीजे घोषित होने के बाद से दिव्यांशु ईवीएम में हेरफेर का आरोप लगा रहे हैं. करनाल सीट से विजयी रहे मनोहर लाल फिलहाल केंद्र में मंत्री हैं. करनाल सीट पर मनोहर लाल के हारने के कयास लगाये जा रहे थे. राजनीतिक जानकारों का मानना था कि वो कड़े मुकाबले में हार भी सकते हैं. हलांकि नतीजे आये तो वो 2 लाख से ज्यादा वोट से विजयी हुए.

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, हरियाणा में 2 लोकसभा सीटों में EVM की होगी दोबारा चेकिंग

ये भी पढ़ें- करनाल लोकसभा चुनाव: बीजेपी के मनोहर लाल और कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा के बीच कांटे की टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.