नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली के लोगों को बुधवार को बड़ी सौगात दी. उन्होंने रिंग रोड पर राजा गार्डन में थ्री लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले जहां आधा किलोमीटर का सफर तय करने में आधा घंटा लगता था. वहीं अब यह सफर मात्र तीन मिनट में पूरा होगा. वहीं सीएए को लेकर उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों को भारत में लाकर बसाया जाएगा तो देश की कानून व्यवस्था चरमरा जाएगी. साथ ही दंगे और चोरी की घटनाएं भी होंगी.
उन्होंने 24 घंटे बिजली, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, बसों की संख्या बढ़ाने और महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये दिए जाने की योजना आदि काम को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि पहले पैसे की कमी नहीं, बल्कि नीयत की कमी हुआ करती थी. उनके साथ मौजूद आप नेता सोमनाथ ने कहा कि थ्री लेन फ्लाईओवर की शुरुआत से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
वहीं, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि पहले इस रोड पर काफी जाम लगा करता था, लेकिन अब इससे लोग अपने गंतव्य तक जल्द से जल्द पहुंच सकेंगे. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी, साउथ दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी सोमनाथ भारती, मोती नगर विधानसभा के विधायक शिवचरण गोयल के साथ-साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व लोग मौजूद रहे.
बता दें कि राजा गार्डन से पंजाबी बाग के बीच लगभग डेढ़ किलोमीटर के इस फ्लाईओवर प्रोजेक्ट पर काम की लागत लगभग 350 करोड़ आएगी. बुधवार को इसमें से लगभग आधे किलोमीटर के हिस्से का काम पूरा होने के बाद इसका उद्घाटन किया गया. इस काम को जनवरी में ही पूरा होना था, लेकिन काम में कुछ देरी हुई. अब बचे हुए हिस्से का काम इसी साल जुलाई तक पूरा करने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें-मनजिंदर सिंह सिरसा का केजरीवाल पर हमला, कहा- केजरीवाल के मन में शरणार्थियों के लिए बैर और द्वेष
गौरतलब है कि बुधवार को ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बीजेपी उन जगहों पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को लाकर बसाना चाहती है, जहां उनका वोट बैंक कम है. उन्होंने यह भी कहा था कि लोग आगामी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोट करते हुए इसका विरोध करें.
यह भी पढ़ें-सीएए को लेकर अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर हमला, कहा- ये वोट बैंक बनाने का पूरा खेल