ETV Bharat / bharat

बजट को सीएम भजनलाल ने बताया विजन, कहा- 2047 तक पूर्ण विकसित होगा राजस्थान - CM BHAJANLAL ON BUDGET

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 7:48 PM IST

CM BHAJANLAL ON BUDGET, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को विधानसभा में अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया. वित्त मंत्री के तौर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सदन में बजट पेश किया. वहीं, बजट पेश होने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बजट विकसित राजस्थान का विजन करार दिया. साथ ही कहा कि साल 2047 तक राजस्थान पूर्ण रूप से विकसित होगा.

CM BHAJANLAL ON BUDGET
बजट को सीएम भजनलाल ने बताया विजन (ETV BHARAT JAIPUR)
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राज्य की भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया. उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 2024-25 का बजट पेश करते हुए राज्य की जनता को कई बड़ी सौगात दी. साथ ही सरकार के पांच साल के रोडमैप को जनता के बीच रखा. बजट पेश होने के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकारें आती हैं, बजट पेश करती हैं, लेकिन किसी सरकार का प्रदेश के लिए कोई विजन नहीं होता है. हमने बजट के साथ विजन पेश किया है. बजट में सरकार का विजन होना बेहद जरूरी है. हमने इस बात की कोशिश की है कि सरकार का विजन जनता के बीच रखा जाए.

साथ ही उन्होंने दावा किया कि साल 2047 तक राजस्थान पूरी तरह से विकसित राज्य होगा. सीएम ने कहा कि पूर्व में बजट लेखानुदान में की गई घोषणा और संकल्प पत्र में किए वादों को हमने 53 फीसदी पूरा कर दिया है. इस बजट में खास तौर पर महिला, युवा, कर्मचारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग सहित हर वर्ग व क्षेत्र का ध्यान रखा गया है.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार ने की सौगातों की बौछार, यहां जानें बजट की 15 बड़ी घोषणाएं - Rajasthan Budget 2024

रोजगार हमारी प्राथमिकता : सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बिजली पानी के लिए कटिबद्ध है. इसके साथ-साथ किसान, युवा, महिला और औद्योगिक विकास का भी इस बजट में पूरा ध्यान रखा गया है. प्रदेश की 8 करोड़ जनता सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि जो बजट पेश हुआ है, उसमें हमने युवाओं को रोजगार देने की बात की है. हमने पहले कहा था कि इस वर्ष 70 हजार नौकरी देंगे, लेकिन उसे बड़ा कर हमने इस बजट में एक लाख कर दी है.

इसी तरह से पांच सालों में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा करेगी. हमने किसानों के उत्थान के लिए काम करने का वादा किया था. उस वादे को पूरा करने का काम कर रहे हैं. किसान सम्मान निधि, सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने का वादा किया, जिसे पूरा किया गया है. ऊर्जा के क्षेत्र में 10 साल में आवश्यक ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हम अग्रणी होंगे.

2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उपखंड से जिले स्तर की सड़कों को डबल लेन की जाएगी. औद्योगिक विकास के लिए उनका विकास करेंगे. जयपुर-दिल्ली के बीच नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का प्रयास करेंगे. राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. धार्मिक, ग्रामीण या विरासत पर्यटन को विकसित किया जाएगा. पर्यावरण के क्षेत्र में भी हमारी सरकार ने काम शुरू किया है. युवा नीति को लेकर भी हम काम कर रहे हैं. इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में डिजिटल स्कीम को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके अलावा राजस्थान के हर व्यक्ति का स्वास्थ्य डाटा रखा जाएगा. सुशासन हमारी प्राथमिकता है.

इसे भी पढ़ें - बजट में हिन्दुत्व की छाप, इन 4 बड़े त्योहारों पर 600 मंदिरों में आरती करवाएगी भजनलाल सरकार - Rajasthan Budget 2024

राज्य पशु ऊंट के लिए भी अनुदान बढ़ाया गया है. किसान के जीवन में पशु पालन बड़ा काम है. इसके लिए सरकार काम कर रही है. हम आठ करोड़ जनता के विश्वास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. हर क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए बजट को रखा है. सीएम ने कहा कि कई बार जनसंख्या बढ़ने से योजनाएं छोटी लगने लगती है. इसी लिए बजट का विजन बड़ा रखा गया है. हमने पहले भी कहा था कि हमारी सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य को लेकर कटिबद्ध है.

इस बजट में किसान, महिला, युवा, उद्योगों को ध्यान रखा गया है. राजस्थान विकसित बने उस दिशा में बजट पेश किया है. अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लाभ मिले, इसको लेकर काम किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में 7 लाख पेड़ लगाने का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है.

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर घर नल से जल पहुंचाने को लेकर काम किया जाएगा. उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया. प्रदेश को सिर्फ कर्ज में डुबोने का काम किया. उससे राजस्थान और अधिक कर्ज में डूब गया. हम अपने शासन के पांच साल में इस कर्ज को कम करने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें - अब भरतपुर, अजमेर और बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज कहलाएंगे राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्मशिला में होगा जनता की समस्या का समाधान - Rajasthan Budget 2024

उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रदेश संभाग में महिला सैनिक स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए पांच लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण देने का ऐलान किया है. इसके अलावा पांच हजार किसानों को डिग्गी निर्माण के लिए अनुदान देने की भी घोषणा की गई है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राज्य की भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया. उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 2024-25 का बजट पेश करते हुए राज्य की जनता को कई बड़ी सौगात दी. साथ ही सरकार के पांच साल के रोडमैप को जनता के बीच रखा. बजट पेश होने के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकारें आती हैं, बजट पेश करती हैं, लेकिन किसी सरकार का प्रदेश के लिए कोई विजन नहीं होता है. हमने बजट के साथ विजन पेश किया है. बजट में सरकार का विजन होना बेहद जरूरी है. हमने इस बात की कोशिश की है कि सरकार का विजन जनता के बीच रखा जाए.

साथ ही उन्होंने दावा किया कि साल 2047 तक राजस्थान पूरी तरह से विकसित राज्य होगा. सीएम ने कहा कि पूर्व में बजट लेखानुदान में की गई घोषणा और संकल्प पत्र में किए वादों को हमने 53 फीसदी पूरा कर दिया है. इस बजट में खास तौर पर महिला, युवा, कर्मचारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग सहित हर वर्ग व क्षेत्र का ध्यान रखा गया है.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार ने की सौगातों की बौछार, यहां जानें बजट की 15 बड़ी घोषणाएं - Rajasthan Budget 2024

रोजगार हमारी प्राथमिकता : सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बिजली पानी के लिए कटिबद्ध है. इसके साथ-साथ किसान, युवा, महिला और औद्योगिक विकास का भी इस बजट में पूरा ध्यान रखा गया है. प्रदेश की 8 करोड़ जनता सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि जो बजट पेश हुआ है, उसमें हमने युवाओं को रोजगार देने की बात की है. हमने पहले कहा था कि इस वर्ष 70 हजार नौकरी देंगे, लेकिन उसे बड़ा कर हमने इस बजट में एक लाख कर दी है.

इसी तरह से पांच सालों में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा करेगी. हमने किसानों के उत्थान के लिए काम करने का वादा किया था. उस वादे को पूरा करने का काम कर रहे हैं. किसान सम्मान निधि, सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने का वादा किया, जिसे पूरा किया गया है. ऊर्जा के क्षेत्र में 10 साल में आवश्यक ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हम अग्रणी होंगे.

2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उपखंड से जिले स्तर की सड़कों को डबल लेन की जाएगी. औद्योगिक विकास के लिए उनका विकास करेंगे. जयपुर-दिल्ली के बीच नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का प्रयास करेंगे. राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. धार्मिक, ग्रामीण या विरासत पर्यटन को विकसित किया जाएगा. पर्यावरण के क्षेत्र में भी हमारी सरकार ने काम शुरू किया है. युवा नीति को लेकर भी हम काम कर रहे हैं. इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में डिजिटल स्कीम को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके अलावा राजस्थान के हर व्यक्ति का स्वास्थ्य डाटा रखा जाएगा. सुशासन हमारी प्राथमिकता है.

इसे भी पढ़ें - बजट में हिन्दुत्व की छाप, इन 4 बड़े त्योहारों पर 600 मंदिरों में आरती करवाएगी भजनलाल सरकार - Rajasthan Budget 2024

राज्य पशु ऊंट के लिए भी अनुदान बढ़ाया गया है. किसान के जीवन में पशु पालन बड़ा काम है. इसके लिए सरकार काम कर रही है. हम आठ करोड़ जनता के विश्वास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. हर क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए बजट को रखा है. सीएम ने कहा कि कई बार जनसंख्या बढ़ने से योजनाएं छोटी लगने लगती है. इसी लिए बजट का विजन बड़ा रखा गया है. हमने पहले भी कहा था कि हमारी सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य को लेकर कटिबद्ध है.

इस बजट में किसान, महिला, युवा, उद्योगों को ध्यान रखा गया है. राजस्थान विकसित बने उस दिशा में बजट पेश किया है. अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लाभ मिले, इसको लेकर काम किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में 7 लाख पेड़ लगाने का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है.

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर घर नल से जल पहुंचाने को लेकर काम किया जाएगा. उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया. प्रदेश को सिर्फ कर्ज में डुबोने का काम किया. उससे राजस्थान और अधिक कर्ज में डूब गया. हम अपने शासन के पांच साल में इस कर्ज को कम करने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें - अब भरतपुर, अजमेर और बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज कहलाएंगे राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्मशिला में होगा जनता की समस्या का समाधान - Rajasthan Budget 2024

उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रदेश संभाग में महिला सैनिक स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए पांच लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण देने का ऐलान किया है. इसके अलावा पांच हजार किसानों को डिग्गी निर्माण के लिए अनुदान देने की भी घोषणा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.