ETV Bharat / bharat

दिल्ली: रोड शो में बोले केजरीवाल-  तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में मुझे आपका समर्थन चाहिए - arvind kejriwal road show

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. दिल्ली की सभी 7 संसदीय सीटों पर 25 मई को मतदान होना है.

दिल्ली के महरौली में CM केजरीवाल का रोड शो
दिल्ली के महरौली में CM केजरीवाल का रोड शो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 6:37 PM IST

Updated : May 11, 2024, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने और जेल से रिहा होने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर और दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में रोड शो किया. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे. दोनों एक खुली गाड़ी का पर सवार होकर लोगों से मिले. रोड शो में हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान के समर्थन में वोट मांगे.

कृष्णा नगर में आयोजित रोड शो को सम्बोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने आप लोगों को बहुत मिस किया. जब मैं जेल के अंदर था आप लोगों की बहुत याद आती रही. अंदर मुझे आपकी बहुत चिंता रहती थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की माताओं और बहनों को हजार रुपये देने की स्कीम जरूर लागू कराऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं सोच रहा था कि आखिर मुझे क्यों गिरफ्तार किया. मेरा सिर्फ यही कसूर है कि मैंने दिल्ली वालों के लिए अच्छे स्कूल बनाए, अच्छे अस्पताल बनाएं, मोहल्ला क्लिनिक बनाया, फ्री इलाज- फ्री दवा का इंतजाम किया.

केजरीवाल ने कहा कि जब मैं तिहाड़ गया तो 15 दिन तक मुझे शुगर की दवा नहीं दी गई. 15 दिन तक मैं बिना इंसुलिन के रहा. केजरीवाल ने कहा कि ऊपर वाले के चमत्कार की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा किया है. केजरीवाल ने कहा कि हमें अब देश से तानाशाही को खत्म करना है. बीजेपी वाले कह रहे हैं कि हमें 400 सीट चाहिए. पूछने पर बताते हैं कि बड़े-बड़े काम करने हैं. इसलिए 400 सीट चाहिए.

जब इनसे पूछा जाता है कि क्या बड़े काम करेंगे तो अंदर से ये पता चला कि जिस तरह से रुस में चुनाव नहीं होते. इसी तरीके से देश का संविधान बदला जाएगा और यहां भी चुनाव नहीं होंगे. और जब तक नरेंद्र मोदी रहेंगे प्रधानमंत्री वही बने रहेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि किसी भी हालत में लोकतंत्र को खत्म करने नहीं देंगे. ये लोग 400 सीट इसलिए चाह रहे हैं ताकि रिजर्वेशन खत्म कर सकें. केजरीवाल ने दावा किया कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. केंद्र में आम आदमी पार्टी का भी सहयोग होगा. दिल्ली के लोगों की मांग पूरी होगी. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा.

रोड शो के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी. हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे और अपना एलजी बनाएंगे. भगवान ने मुझे 21 दिन दिए हैं. इस तानाशाही को ख़त्म करने के लिए मैं 24 घंटे काम करूंगा, देश भर में यात्रा करूंगा. अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान उन करोड़ों लोगों को शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके लिए दुआ की. सीएम केजरीवाल ने खास तौर पर महिलाओं को शुक्रिया कहते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद का नतीजा है कि कल एक चमत्कार हुआ और मैं आज आपके बीच में हूं.

"वे (भाजपा) हमारे काम रोकना चाहते हैं, ये देश के लिए अच्छी बात नहीं है, ये तानाशाही है और इसी तानाशाही के खिलाफ हम लोगों को लड़ना है. मैं इसी तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं.लेकिन मुझे आप लोगों का समर्थन चाहिए"

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली

सीएम केजरीवाल का कहना है कि उन्हें जेल से बाहर आए 20 घंटे हुए हैं. उन्होंने कई लोगों से फोन पर बात की है. हर कोई कह रहा है कि बीजेपी को बहुमत नहीं मिल रहा है. हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक में उनकी सीटें कम हो रही हैं. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, यूपी में इनका सफाया हो जाएगा. 4 जून को मोदी सरकार नहीं बन रही है. 4 जून को भारत गठबंधन की सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी उस सरकार का हिस्सा होगी.

रोड शो में केजरीवाल ने कहा कि जब उन्होंने (ईडी) मुझे गिरफ्तार किया, तो मैं सोच रहा था कि मेरा कसूर क्या है? मेरी तो छोटी सी पार्टी है. मेरी गलती यह है न कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाकर दिए. केजरीवाल ने आगे कहा कि जब वह तिहाड़ जेल गए, तो इंसुलिन बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने और जेल से रिहा होने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर और दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में रोड शो किया. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे. दोनों एक खुली गाड़ी का पर सवार होकर लोगों से मिले. रोड शो में हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान के समर्थन में वोट मांगे.

कृष्णा नगर में आयोजित रोड शो को सम्बोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने आप लोगों को बहुत मिस किया. जब मैं जेल के अंदर था आप लोगों की बहुत याद आती रही. अंदर मुझे आपकी बहुत चिंता रहती थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की माताओं और बहनों को हजार रुपये देने की स्कीम जरूर लागू कराऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं सोच रहा था कि आखिर मुझे क्यों गिरफ्तार किया. मेरा सिर्फ यही कसूर है कि मैंने दिल्ली वालों के लिए अच्छे स्कूल बनाए, अच्छे अस्पताल बनाएं, मोहल्ला क्लिनिक बनाया, फ्री इलाज- फ्री दवा का इंतजाम किया.

केजरीवाल ने कहा कि जब मैं तिहाड़ गया तो 15 दिन तक मुझे शुगर की दवा नहीं दी गई. 15 दिन तक मैं बिना इंसुलिन के रहा. केजरीवाल ने कहा कि ऊपर वाले के चमत्कार की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा किया है. केजरीवाल ने कहा कि हमें अब देश से तानाशाही को खत्म करना है. बीजेपी वाले कह रहे हैं कि हमें 400 सीट चाहिए. पूछने पर बताते हैं कि बड़े-बड़े काम करने हैं. इसलिए 400 सीट चाहिए.

जब इनसे पूछा जाता है कि क्या बड़े काम करेंगे तो अंदर से ये पता चला कि जिस तरह से रुस में चुनाव नहीं होते. इसी तरीके से देश का संविधान बदला जाएगा और यहां भी चुनाव नहीं होंगे. और जब तक नरेंद्र मोदी रहेंगे प्रधानमंत्री वही बने रहेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि किसी भी हालत में लोकतंत्र को खत्म करने नहीं देंगे. ये लोग 400 सीट इसलिए चाह रहे हैं ताकि रिजर्वेशन खत्म कर सकें. केजरीवाल ने दावा किया कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. केंद्र में आम आदमी पार्टी का भी सहयोग होगा. दिल्ली के लोगों की मांग पूरी होगी. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा.

रोड शो के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी. हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे और अपना एलजी बनाएंगे. भगवान ने मुझे 21 दिन दिए हैं. इस तानाशाही को ख़त्म करने के लिए मैं 24 घंटे काम करूंगा, देश भर में यात्रा करूंगा. अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान उन करोड़ों लोगों को शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके लिए दुआ की. सीएम केजरीवाल ने खास तौर पर महिलाओं को शुक्रिया कहते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद का नतीजा है कि कल एक चमत्कार हुआ और मैं आज आपके बीच में हूं.

"वे (भाजपा) हमारे काम रोकना चाहते हैं, ये देश के लिए अच्छी बात नहीं है, ये तानाशाही है और इसी तानाशाही के खिलाफ हम लोगों को लड़ना है. मैं इसी तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं.लेकिन मुझे आप लोगों का समर्थन चाहिए"

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली

सीएम केजरीवाल का कहना है कि उन्हें जेल से बाहर आए 20 घंटे हुए हैं. उन्होंने कई लोगों से फोन पर बात की है. हर कोई कह रहा है कि बीजेपी को बहुमत नहीं मिल रहा है. हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक में उनकी सीटें कम हो रही हैं. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, यूपी में इनका सफाया हो जाएगा. 4 जून को मोदी सरकार नहीं बन रही है. 4 जून को भारत गठबंधन की सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी उस सरकार का हिस्सा होगी.

रोड शो में केजरीवाल ने कहा कि जब उन्होंने (ईडी) मुझे गिरफ्तार किया, तो मैं सोच रहा था कि मेरा कसूर क्या है? मेरी तो छोटी सी पार्टी है. मेरी गलती यह है न कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाकर दिए. केजरीवाल ने आगे कहा कि जब वह तिहाड़ जेल गए, तो इंसुलिन बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 11, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.