नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने परिवार के साथ अयोध्या राम लला के दर्शन करने के लिए दिल्ली से अयोध्या पहुंचे. सोमवार सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. दोनो मुख्यमंत्रियों ने अयोध्या के राम मंदिर पहुंचकर राम लला के दर्शन किए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अयोध्या से आज ही दिल्ली लौट आएंगे.
वहीं, केजरीवाल के सपरिवार अयोध्या जाने को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने निशान साधा है. उन्होंने कहा कि चुनावी हिंदू अरविंद केजरीवाल अयोध्या जा रहे हैं. लेकिन सवाल उठता है कि जब चुनाव आते हैं तो यह लोग मंदिर मंदिर जाते हैं. चुनाव से पहले ये लोग जो मंदिर बनाने का विरोध कर रहे थे. केजरीवाल खुद कहते थे कि उनकी नानी कहती है कि वहां पर मंदिर नहीं बनना चाहिए. वहां अस्पताल बनना चाहिए, लेकिन आज केजरीवाल जो इंडिया गठबंधन के साथी है वह खुद अयोध्या जा रहे हैं. अच्छी बात है, अयोध्या जाना चाहिए, लेकिन सिर्फ चुनाव से पहले यह अयोध्या जा रहे हैं.
क्या अब दिल्ली के मुख्यमंत्री देश की जनता से माफ़ी मांगेंगे. इनके डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया भी कहते थे कि वहां पर यूनिवर्सिटी बननी चाहिए. राम मंदिर नहीं बनना चाहिए स्कूल बनना चाहिए. ये वही लोग हैं जो पहले राम मंदिर का विरोध करते थे. खुराना ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ही पार्टी के नेता राजकुमार गौतम जो हमेशा से ही हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करते रहे है. क्या केजरीवाल इस पर भी खुलकर बात करेंगे, अयोध्या जा रहे हैं अच्छी बात है लेकिन सिर्फ चुनाव से पहले जाना यह सब को साफ दिखाता है कि आप किस वजह से अयोध्या जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : यूनिफॉर्म सिविल कोड तोड़ता नहीं, जोड़ता है, UCC को लेकर भ्रम पैदा करने वाले देश के दुश्मन: इंद्रेश कुमार
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के जितने भी लोग हैं सिर्फ चुनाव से पहले ही मंदिर मंदिर जाते हैं. उससे पहले कहीं नहीं जाते थे, केजरीवाल खुद को हनुमान भक्त कहते हैं. ये लोग राम मंदिर का विरोध करते थे और जब मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब इन लोगों ने दिल्ली में सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी करवाया. खैर हमें खुशी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल मंदिर जा रहे हैं. शायद केजरीवाल जी को यही डर लग रहा है कि पूरे देशवासियों में मंदिर बनने के बाद काफी खुशी है. इस वजह से वे मंदिर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है