ETV Bharat / bharat

हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही, 52 लापता लोगों की तलाश जारी, 3 की मौत - cloud burst and flood in himachal

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 2:39 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 2:48 PM IST

flood and cloud burst in Himachal: हिमाचल में रामपुर, कुल्लू, मंडी में बीती रात बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई है. कई लोग लापता हैं और कई मकान मलबे में दब गए हैं. नालों में आई बाढ़ के कारण कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. अभी तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के कार्य में लगी हैं.

हिमाचल में बादल फटने से तबाही
हिमाचल में बादल फटने से तबाही (ETV BHARAT)
हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही (ETV BHARAT)

शिमला: बीती रात को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. कई लोग लापता हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 52 लोग लापता हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है. कई घर जमींदोज हो गए हैं. सबसे ज्यादा शिमला जिले में 36 लोग अभी तक लापता है और एक व्यक्ति की मौत हुई है. पांच सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि एक नेशनल हाईवे भी बंद है.

मंडी जिले में भी 2 व्यक्तियों की मौत हुई है एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. नौ लोग यहां भी लापता हैं. कुल्लू जिले में सात लोग लापता हैं. यहां भी कई मकान, दुकानें ध्वस्त हो गए हैं. कई सड़क मार्ग बंद हैं. कई सड़कें पूरी तरह से बह गई हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है.

रामपुर में फटा बादल

राजधानी शिमला में रामपुर के झाकड़ी में आज सुबह तड़के समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा है, इससे इलाके में भारी तबाही हुई है. 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. बादल फटने की सूचना मिलते ही रामपुर उपमंडल प्रशासन, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड और मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गए.

रामपुर में बादल फटने के बाद 36 लोग लापता (ETV BHARAT)

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि, 'बादल फटने के कारण प्रभावित क्षेत्र से 36 लोगों के लापता होने की सूचना है. सड़कें भी जगह-जगह से टूट गई हैं इसके कारण रेस्क्यू टीम दो किलोमीटर पैदल चल कर उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची है. टीमों ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी को भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है. सारी टीमें एक जुट होकर रेस्क्यू कार्यों में जुटी हुई है. एंबुलेंस समेत सभी प्रबंध मौके पर किए गए हैं. आपदा में लापता लोगों की खोज के लिए रेस्क्यू टीम की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लोगों को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.'

पधर में फटा बादल

मंडी के पधर उपमंडल में थालूकोट में बादल फटने की घटना के बाद 9 लोग लापता हैं. एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हो चुका है, जबकि एक युवक घायल हुआ है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन मलबे में फंसे हुए लोगों तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ के साथ एयरफोर्स से मदद मांगी थी. सड़कें और रास्ते टूट जाने के कारण घटनास्थल तक पहुंचना आसान नहीं हो पा रहे हैं. वहीं, प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं.

एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बादल फटने की घटना का पता चलते ही रात को ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन राहत एवं बचाव दल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे. रात को ही सारी सड़कें खुलवाकर मौके तक पहुंचने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते पूरी तरह से टूट जाने के कारण मौके पर नहीं पहुंच पाए. सुबह सारी टीमें पैदल चलकर मौके पर पहुंची और वहां पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. डीसी मंडी अपूर्व देवगन खुद मौके पर सारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. एयरफोर्स की टीम को स्टेंडबाई रखा गया था, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की जरूरत महसूस नहीं हुई है.'

कुल्लू में भी भारी तबाही

श्रीखंड महादेव यात्रा के रास्ते में बीती रात के समय बादल फटने की घटना सामने आई है. बीती रात करीब एक बजे कुल्लू में निरमंड के जाओं गांव में बादल फटने से कुर्पन खड्ड में फ्लैश फ्लड आ गया और खड्ड का जलस्तर बढ़ गया, जिससे श्रीखंड महादेव यात्रा का पहला पड़ाव सिंहगाड बेस कैंप बह गया दर्जनों दुकानें चपेट में आई हैं. तहसीलदार निरमंड जय गोपाल शर्मा ने बताया कि, '7 से 10 लोगों के लापता होने की सूचना है. जिसमें एक परिवार के 5 लोगों और एक बुजुर्ग महिला, दो नेपाली मूल के लोग लापता हैं.' फ्लड के कारण निरमंड के बागीपुल में बस स्टेंड, पुल, करीब 10 मकान और 20 गाड़ियां बाढ़ में बह गई हैं, जबकि केदस और ढरोपा तक जगह-जगह पुल बहने से लोगों के आवागमन का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम भी बागी पुल के लिए रवाना हो गई हैं और इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही हैं, ताकि प्रभावित लोगों के लिए राहत बचाव कार्य किया जा सके. डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि, 'बीती रात हुई बारिश से पार्वती और ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है. ऐसे में लोग नदी नालों का रुख बिल्कुल भी न करें.'

श्रीखंड में बादल फटने से हुआ भारी नुकसान (ETV BHARAT)

मलाणा में फटा बादल

वहीं, कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में मलाणा में बीती रात को बादल फटने से मलाणा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे पार्वती नदी में बाढ़ आ गई है और शाट सब्जी मंडी का भवन भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. इसके अलावा जिया और आसपास के ग्रामीण इलाकों को भी खतरा पैदा हो गया है. जिला प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को वहां से हटाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा मनाली के पलचान में भी ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है, जिसके चलते कई जगह पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

पंडोह बाजार में घुसने लगा ब्यास का पानी

मंडी जिले के पंडोह बाजार में एक बार फिर ब्यास नदी का पानी घुसने लगा है. लोगों ने अपने अपना सामान निकालकर घरों को खाली करना शुरू कर दिया है. बीते साल भी साल पंडोह बाजार पूरी तरह से जलमग्न हो गया था. बीबीएमबी प्रबंधन हूटर बजाकर और अनांउसमेंट कर लोगों को लगातार सचेत कर रहा है. पंडोह डैम से भी काफी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है, इससे निचलने इलाके भी खतरे की चपेट में आ सकते हैं.

ब्यास नदी बढ़ा जलस्तर
ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पंडोह डैम से छोड़ा गया पानी (ETV BHARAT)

डूबने लगा पंचवक्त्र मंदिर

वहीं, एक बार फिर मंडी का प्राचीन पंचवक्त्र महादेव मंदिर ब्यास में डूबना शुरू हो गया है. बीते साल भी प्राचीन मंदिर ब्यास नदी में डूब गया था. ब्यास नदी का बड़ा जलस्तर, खतरे के निशान से ऊपर चले जाने से हालात बीते साल की तरह होते नजर आ रहे हैं. ब्यास नदीं पर बने पंडोह डैम के 3 फ्लड गेट खोल दिए गए हैं. चंडीगढ़-मनाली एनएच नालों में आई बाढ़ और मलबे के कारण कई स्थानों पर बंद हो गया था. प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर एक तरफ से आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है. वही, करसोग उपमंडल में सभी स्कलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

अमित शाह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से की बात

मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है. उन्होंने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी बात की है.

राहुल गांधी ने जताया दुख

वहीं, राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए हिमाचल में हुई तबाही पर दुख जतया है. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'शिमला, मंडी और कुल्लू में बादल फटने और भारी वर्षा से कई लोगों की मृत्यु और लापता होने का समाचार अत्यंत दुखद है. इस कठिन घड़ी में सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से बात कर इस विषम परिस्थिति का जायPE लिया है.

रामपुर जाएंगे सीएम सुक्खू

वहीं, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य को सुचारु रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं. मैं अधिकारियों से संपर्क में हूं और राहत-बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूं. हमने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लगातार बारिश से प्रभावित हो रहे क्षेत्रों में मौजूद रहें और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी तुरंत उपलब्ध करवाएं. वहीं, सीएम खुद रामपुर में घटनास्थल के लिए रवाना होंगे.'

हेल्पलाइन नंबर जारी

वहीं, सरकार ने खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश में हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. ये हेल्पलाइन नंबर 24ंx7 काम करेंगे. हिमाचल में आने वाले तीन से चार दिन मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में किसी भी खतरे की स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को हर दम तैयार रहने के लिए कहा है.

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर (ETV BHARAT)

सतलुज का बढ़ रहा जलस्तर

वहीं, सतलुज में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद एसजेवीएन की ओर से लोगों को सतर्क करते हुए बताया है कि, 'सतलुज नदी का जल प्रवाह लगातार बढ़ रहा है, इसलिए नाथपा बांध से अतिरिक्त पानी सतलुज नदी में छोड़ा जा रहा है. अतः आप सभी से निवेदन है कि सतलुज नदी के किनारे न जाएं और सुरक्षित दूरी बनाये रखें.'

मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी

दूसरी तरफ अगले 24 घंटे भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश कहर बरपा सकती है. मौसम विभाग ने शिमला किन्नौर, मंडी कुल्लू, चंबा में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है और इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.इस दौरान इन क्षेत्रों में काफी ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश होने को लेकर ये अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: श्रीखंड महादेव के रास्ते में फटा बादल, चपेट में आया बेस कैंप सिंह गाड, बागीपुल में 7-10 लोग लापता

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में फटा बादल, मलाणा डैम क्षतिग्रस्त, ब्यास नदी में बाढ़, निरमंड में कई लोग लापता, कुल्लू में भारी तबाही

हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही (ETV BHARAT)

शिमला: बीती रात को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. कई लोग लापता हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 52 लोग लापता हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है. कई घर जमींदोज हो गए हैं. सबसे ज्यादा शिमला जिले में 36 लोग अभी तक लापता है और एक व्यक्ति की मौत हुई है. पांच सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि एक नेशनल हाईवे भी बंद है.

मंडी जिले में भी 2 व्यक्तियों की मौत हुई है एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. नौ लोग यहां भी लापता हैं. कुल्लू जिले में सात लोग लापता हैं. यहां भी कई मकान, दुकानें ध्वस्त हो गए हैं. कई सड़क मार्ग बंद हैं. कई सड़कें पूरी तरह से बह गई हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है.

रामपुर में फटा बादल

राजधानी शिमला में रामपुर के झाकड़ी में आज सुबह तड़के समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा है, इससे इलाके में भारी तबाही हुई है. 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. बादल फटने की सूचना मिलते ही रामपुर उपमंडल प्रशासन, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड और मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गए.

रामपुर में बादल फटने के बाद 36 लोग लापता (ETV BHARAT)

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि, 'बादल फटने के कारण प्रभावित क्षेत्र से 36 लोगों के लापता होने की सूचना है. सड़कें भी जगह-जगह से टूट गई हैं इसके कारण रेस्क्यू टीम दो किलोमीटर पैदल चल कर उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची है. टीमों ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी को भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है. सारी टीमें एक जुट होकर रेस्क्यू कार्यों में जुटी हुई है. एंबुलेंस समेत सभी प्रबंध मौके पर किए गए हैं. आपदा में लापता लोगों की खोज के लिए रेस्क्यू टीम की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लोगों को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.'

पधर में फटा बादल

मंडी के पधर उपमंडल में थालूकोट में बादल फटने की घटना के बाद 9 लोग लापता हैं. एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हो चुका है, जबकि एक युवक घायल हुआ है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन मलबे में फंसे हुए लोगों तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ के साथ एयरफोर्स से मदद मांगी थी. सड़कें और रास्ते टूट जाने के कारण घटनास्थल तक पहुंचना आसान नहीं हो पा रहे हैं. वहीं, प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं.

एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बादल फटने की घटना का पता चलते ही रात को ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन राहत एवं बचाव दल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे. रात को ही सारी सड़कें खुलवाकर मौके तक पहुंचने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते पूरी तरह से टूट जाने के कारण मौके पर नहीं पहुंच पाए. सुबह सारी टीमें पैदल चलकर मौके पर पहुंची और वहां पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. डीसी मंडी अपूर्व देवगन खुद मौके पर सारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. एयरफोर्स की टीम को स्टेंडबाई रखा गया था, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की जरूरत महसूस नहीं हुई है.'

कुल्लू में भी भारी तबाही

श्रीखंड महादेव यात्रा के रास्ते में बीती रात के समय बादल फटने की घटना सामने आई है. बीती रात करीब एक बजे कुल्लू में निरमंड के जाओं गांव में बादल फटने से कुर्पन खड्ड में फ्लैश फ्लड आ गया और खड्ड का जलस्तर बढ़ गया, जिससे श्रीखंड महादेव यात्रा का पहला पड़ाव सिंहगाड बेस कैंप बह गया दर्जनों दुकानें चपेट में आई हैं. तहसीलदार निरमंड जय गोपाल शर्मा ने बताया कि, '7 से 10 लोगों के लापता होने की सूचना है. जिसमें एक परिवार के 5 लोगों और एक बुजुर्ग महिला, दो नेपाली मूल के लोग लापता हैं.' फ्लड के कारण निरमंड के बागीपुल में बस स्टेंड, पुल, करीब 10 मकान और 20 गाड़ियां बाढ़ में बह गई हैं, जबकि केदस और ढरोपा तक जगह-जगह पुल बहने से लोगों के आवागमन का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम भी बागी पुल के लिए रवाना हो गई हैं और इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही हैं, ताकि प्रभावित लोगों के लिए राहत बचाव कार्य किया जा सके. डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि, 'बीती रात हुई बारिश से पार्वती और ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है. ऐसे में लोग नदी नालों का रुख बिल्कुल भी न करें.'

श्रीखंड में बादल फटने से हुआ भारी नुकसान (ETV BHARAT)

मलाणा में फटा बादल

वहीं, कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में मलाणा में बीती रात को बादल फटने से मलाणा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे पार्वती नदी में बाढ़ आ गई है और शाट सब्जी मंडी का भवन भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. इसके अलावा जिया और आसपास के ग्रामीण इलाकों को भी खतरा पैदा हो गया है. जिला प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को वहां से हटाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा मनाली के पलचान में भी ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है, जिसके चलते कई जगह पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

पंडोह बाजार में घुसने लगा ब्यास का पानी

मंडी जिले के पंडोह बाजार में एक बार फिर ब्यास नदी का पानी घुसने लगा है. लोगों ने अपने अपना सामान निकालकर घरों को खाली करना शुरू कर दिया है. बीते साल भी साल पंडोह बाजार पूरी तरह से जलमग्न हो गया था. बीबीएमबी प्रबंधन हूटर बजाकर और अनांउसमेंट कर लोगों को लगातार सचेत कर रहा है. पंडोह डैम से भी काफी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है, इससे निचलने इलाके भी खतरे की चपेट में आ सकते हैं.

ब्यास नदी बढ़ा जलस्तर
ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पंडोह डैम से छोड़ा गया पानी (ETV BHARAT)

डूबने लगा पंचवक्त्र मंदिर

वहीं, एक बार फिर मंडी का प्राचीन पंचवक्त्र महादेव मंदिर ब्यास में डूबना शुरू हो गया है. बीते साल भी प्राचीन मंदिर ब्यास नदी में डूब गया था. ब्यास नदी का बड़ा जलस्तर, खतरे के निशान से ऊपर चले जाने से हालात बीते साल की तरह होते नजर आ रहे हैं. ब्यास नदीं पर बने पंडोह डैम के 3 फ्लड गेट खोल दिए गए हैं. चंडीगढ़-मनाली एनएच नालों में आई बाढ़ और मलबे के कारण कई स्थानों पर बंद हो गया था. प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर एक तरफ से आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है. वही, करसोग उपमंडल में सभी स्कलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

अमित शाह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से की बात

मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है. उन्होंने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी बात की है.

राहुल गांधी ने जताया दुख

वहीं, राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए हिमाचल में हुई तबाही पर दुख जतया है. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'शिमला, मंडी और कुल्लू में बादल फटने और भारी वर्षा से कई लोगों की मृत्यु और लापता होने का समाचार अत्यंत दुखद है. इस कठिन घड़ी में सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से बात कर इस विषम परिस्थिति का जायPE लिया है.

रामपुर जाएंगे सीएम सुक्खू

वहीं, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य को सुचारु रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं. मैं अधिकारियों से संपर्क में हूं और राहत-बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूं. हमने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लगातार बारिश से प्रभावित हो रहे क्षेत्रों में मौजूद रहें और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी तुरंत उपलब्ध करवाएं. वहीं, सीएम खुद रामपुर में घटनास्थल के लिए रवाना होंगे.'

हेल्पलाइन नंबर जारी

वहीं, सरकार ने खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश में हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. ये हेल्पलाइन नंबर 24ंx7 काम करेंगे. हिमाचल में आने वाले तीन से चार दिन मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में किसी भी खतरे की स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को हर दम तैयार रहने के लिए कहा है.

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर (ETV BHARAT)

सतलुज का बढ़ रहा जलस्तर

वहीं, सतलुज में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद एसजेवीएन की ओर से लोगों को सतर्क करते हुए बताया है कि, 'सतलुज नदी का जल प्रवाह लगातार बढ़ रहा है, इसलिए नाथपा बांध से अतिरिक्त पानी सतलुज नदी में छोड़ा जा रहा है. अतः आप सभी से निवेदन है कि सतलुज नदी के किनारे न जाएं और सुरक्षित दूरी बनाये रखें.'

मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी

दूसरी तरफ अगले 24 घंटे भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश कहर बरपा सकती है. मौसम विभाग ने शिमला किन्नौर, मंडी कुल्लू, चंबा में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है और इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.इस दौरान इन क्षेत्रों में काफी ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश होने को लेकर ये अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: श्रीखंड महादेव के रास्ते में फटा बादल, चपेट में आया बेस कैंप सिंह गाड, बागीपुल में 7-10 लोग लापता

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में फटा बादल, मलाणा डैम क्षतिग्रस्त, ब्यास नदी में बाढ़, निरमंड में कई लोग लापता, कुल्लू में भारी तबाही

Last Updated : Aug 1, 2024, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.