बीजापुर: सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सली जगह-जगह आईईडी सेट कर देते हैं. इसकी चपेट में कई बार स्थानीय लोग भी आ जाते हैं. ताजा मामला बीजापुर से सामने आया है. यहां नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से एक 10 साल का बच्चा घायल हो गया थी. मासूम का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा था. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव ने दी.
आईईडी की चपेट में आया मासूम: दरअसल, ये पूरा वाकया बीजापुर जिले के पीड़िया मुरूम पारा का है. यहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी लगा रखा था. आईईडी की चपेट में आने से 10 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे का नाम हिड़मा कवासी बताया जा रहा है. वो पटेलपारा मुतवेंडी थाना गंगालूर बकरी चराने जंगल गया हुआ था. इस दौरान वो मुरूमपारा के पास शनिवार दोपहर 2.30 बजे नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था. बच्चे के हाथ-पैर में गंभीर चोट आई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज: जानकारी के बाद मुतवेंडी केरिपु बल कैम्प में प्राथमिक चिकित्सा के बाद मासूम को जिला अस्पताल लाया गया. बच्चे को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.
बता दें कि अक्सर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बम, आईईडी सहित कई विस्फोटक का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कई बार इसकी चपेट में मासूम ग्रामीण भी आ जाते हैं. कई बार तो आईईडी की चपेट में आने से सुरक्षाबलों या फिर स्थानीय लोगों की मौत भी हो जाती है.