ETV Bharat / bharat

सीएम साय ने जगदलपुर में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा- नक्सलवाद के खिलाफ मजबूत हुई लड़ाई इसलिए बौखलाए नक्सली - शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

Tribute To Martyred Soldiers बस्तर के बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को जगदलपुर CRPF कोबरा बटालियन कैंप में सीएम विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि दी.

sai Tribute to martyred soldiers
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Jan 31, 2024, 12:48 PM IST

सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर: बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को CRPF कोबरा बटालियन कैंप में श्रद्धांजलि दी गई. सीएम विष्णुदेव साय शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने जगदलपुर स्थित सीआरपीफ कैंप पहुंचे और जवानों की शहादत को नमन किया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शहीद जवानों को उनके गृहग्राम रवाना किया जाएगा.

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

शहीद जवानों के नाम

  1. देवन सी, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, गांव मोटटूर, जिला वेल्लोर, तमिलनाडु
  2. पवन कुमार, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, कुपावली गांव, भिंड, एमपी
  3. लंबोधर सिंह, आरक्षक,150 सीआरपीएफ, काकड़ागांव, असम

टेकलगुड़ा में तीनों जवानों की शहादत को नमन करते हैं. जब से छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनी है नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई मजबूत हुई है. इसकी बौखलाहट नक्सलियों में है. मंगलवार को हुई नक्सली घटना से ये बात पता चल रही है. टेकलगुड़ा में कल ही नया कैंप शुरू हुआ था. अचानक नक्सलियों ने जवानों पर अटैक कर दिया. लगातार नक्सलियों से लड़ाई लड़ते रहेंगे. हमारी सरकार सुरक्षा कैंप स्थापित कर अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सरकार की योजनाएं पहुंचाना चाहते हैं. वहां के लोगों को सड़क, पानी, बिजली देना चाहती है. हमारी लड़ाई जारी रहेगी- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि: सीएम के साथ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुन्दरराज पी. और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा ''मैं उन सभी जवानों को सलाम करता हूं जो बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए. राज्य सरकार और केंद्र सरकार हमेशा जवानों के परिवार के साथ खड़ी रहेगी."

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: बता दें कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके में स्थित टेलकमगुडेम में मंगलवार को सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. लगभग 4 घंटे तक यह मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 3 जवान शहीद हो गए. 15 जवान घायल हुए है. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज और रायपुर रेफर किया गया है. जहां उन सभी घायल जवानों का इलाज जारी है.

छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो, हथियारबंद नक्सली दिख रहे पोजिशन लेते
बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, घायल जवानों को रायपुर और जगदलपुर एयरलिफ्ट किया गया
प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की निंदा की, कहा- समाज में आतंक और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं



सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर: बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को CRPF कोबरा बटालियन कैंप में श्रद्धांजलि दी गई. सीएम विष्णुदेव साय शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने जगदलपुर स्थित सीआरपीफ कैंप पहुंचे और जवानों की शहादत को नमन किया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शहीद जवानों को उनके गृहग्राम रवाना किया जाएगा.

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

शहीद जवानों के नाम

  1. देवन सी, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, गांव मोटटूर, जिला वेल्लोर, तमिलनाडु
  2. पवन कुमार, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, कुपावली गांव, भिंड, एमपी
  3. लंबोधर सिंह, आरक्षक,150 सीआरपीएफ, काकड़ागांव, असम

टेकलगुड़ा में तीनों जवानों की शहादत को नमन करते हैं. जब से छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनी है नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई मजबूत हुई है. इसकी बौखलाहट नक्सलियों में है. मंगलवार को हुई नक्सली घटना से ये बात पता चल रही है. टेकलगुड़ा में कल ही नया कैंप शुरू हुआ था. अचानक नक्सलियों ने जवानों पर अटैक कर दिया. लगातार नक्सलियों से लड़ाई लड़ते रहेंगे. हमारी सरकार सुरक्षा कैंप स्थापित कर अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सरकार की योजनाएं पहुंचाना चाहते हैं. वहां के लोगों को सड़क, पानी, बिजली देना चाहती है. हमारी लड़ाई जारी रहेगी- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि: सीएम के साथ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुन्दरराज पी. और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा ''मैं उन सभी जवानों को सलाम करता हूं जो बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए. राज्य सरकार और केंद्र सरकार हमेशा जवानों के परिवार के साथ खड़ी रहेगी."

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: बता दें कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके में स्थित टेलकमगुडेम में मंगलवार को सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. लगभग 4 घंटे तक यह मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 3 जवान शहीद हो गए. 15 जवान घायल हुए है. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज और रायपुर रेफर किया गया है. जहां उन सभी घायल जवानों का इलाज जारी है.

छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो, हथियारबंद नक्सली दिख रहे पोजिशन लेते
बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, घायल जवानों को रायपुर और जगदलपुर एयरलिफ्ट किया गया
प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की निंदा की, कहा- समाज में आतंक और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं



Last Updated : Jan 31, 2024, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.