ETV Bharat / bharat

चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली, पवन कल्याण बने उपमुख्यमंत्री - Chandrababu Naidu

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 11:35 AM IST

Chandrababu Naidu: चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके शपथ समारोह में देश की कई हस्तियां शमिल हुईं. इसके साथ ही वह चौथी बार मुख्यमंत्री बन गए हैं.

Chandrababu Naidu
चंद्रबाबू नायडू (ANI)

अमरावती: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) चीफ चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वह चौथे बार राज्य के सीएम बने हैं. उन्हें विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

शपथ समारोह देश की कई हस्तियां शमिल हुईं. इनमें पीएम मोदी भी शामिल हैं. शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नायडू से गले लगाया और उन्हें बधाई दी.

चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली (ETV Bharat)

किस-किस ने ली मंत्री पद की शपथ
चंद्रबाबू नायडू के साथ जिन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. उनमें जन सेना पार्टी के चार और भाजपा का एक विधायक शामिल हैं. वहीं, पवन कल्याण ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश और केए नायडू समित 24 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है.

शपथ लेने वाले विधायक
कोल्लू रवींद्र
नादेंदला मनोहर
पोंगुरु नारायण
अनीता वंगालापुडी
सत्य कुमार यादव
डॉ निम्माला रामानायडू
नास्याम मोहम्मद फारूक
अनम रामनारायण रेड्डी
पय्यावुला केशव
अनागनी सत्य प्रसाद
कोलुसु पार्थसारथी
डॉ डोला बाला वीरांजनेया स्वामी
गोट्टीपति रवि कुमार
कंडुला दुर्गेश
गुम्माडी संध्या रानी
बीसी जनार्दन रेड्डी टी.जी. भरत
एस. सविता
वसमसेट्टी सुभाष
कोंडापल्ली श्रीनिवास
मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी

समारोह में शामिल हुए कई नेता
इसके अलावा समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और राम मोहन नायडू भी केसरपल्ली आईटी पार्क पहुंचे. वहीं, एनसीपी (अजीत पवार) नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी नायडू के शपथ समारोह में भाग लिया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, जी किशन रेड्डी और पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी प्रोग्राम में शामिल हुए.

चिरंजीवी भी प्रोग्राम में हुए शामिल
समारोह में फिल्म अभिनेता और पद्म विभूषण से सम्मानित कोनिडेला चिरंजीवी और अभिनेता रजनीकांत, नंदमुरी बालकृष्ण और तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम भी मौजूद रहे. इससे पहले मंगलवार को चंद्रबाबू नायडू को एनडीए विधायक दल नेता चुना गया था.

लोकसभा चुनाव में टीडीपी का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 175 में से 164 सीटों पर जीत दर्ज की थी. गठबंधन में शामिल टीडीपी ने सबसे ज्यादा 135 सीटें जीती थीं, जबकि जनसेना ने 21 और बीजेपी ने आठ सीट पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- विधायक रहते मोहन चरण माझी ने फुटपाथ क्यों गुजारी थी रातें? जानें

अमरावती: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) चीफ चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वह चौथे बार राज्य के सीएम बने हैं. उन्हें विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

शपथ समारोह देश की कई हस्तियां शमिल हुईं. इनमें पीएम मोदी भी शामिल हैं. शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नायडू से गले लगाया और उन्हें बधाई दी.

चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली (ETV Bharat)

किस-किस ने ली मंत्री पद की शपथ
चंद्रबाबू नायडू के साथ जिन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. उनमें जन सेना पार्टी के चार और भाजपा का एक विधायक शामिल हैं. वहीं, पवन कल्याण ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश और केए नायडू समित 24 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है.

शपथ लेने वाले विधायक
कोल्लू रवींद्र
नादेंदला मनोहर
पोंगुरु नारायण
अनीता वंगालापुडी
सत्य कुमार यादव
डॉ निम्माला रामानायडू
नास्याम मोहम्मद फारूक
अनम रामनारायण रेड्डी
पय्यावुला केशव
अनागनी सत्य प्रसाद
कोलुसु पार्थसारथी
डॉ डोला बाला वीरांजनेया स्वामी
गोट्टीपति रवि कुमार
कंडुला दुर्गेश
गुम्माडी संध्या रानी
बीसी जनार्दन रेड्डी टी.जी. भरत
एस. सविता
वसमसेट्टी सुभाष
कोंडापल्ली श्रीनिवास
मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी

समारोह में शामिल हुए कई नेता
इसके अलावा समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और राम मोहन नायडू भी केसरपल्ली आईटी पार्क पहुंचे. वहीं, एनसीपी (अजीत पवार) नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी नायडू के शपथ समारोह में भाग लिया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, जी किशन रेड्डी और पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी प्रोग्राम में शामिल हुए.

चिरंजीवी भी प्रोग्राम में हुए शामिल
समारोह में फिल्म अभिनेता और पद्म विभूषण से सम्मानित कोनिडेला चिरंजीवी और अभिनेता रजनीकांत, नंदमुरी बालकृष्ण और तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम भी मौजूद रहे. इससे पहले मंगलवार को चंद्रबाबू नायडू को एनडीए विधायक दल नेता चुना गया था.

लोकसभा चुनाव में टीडीपी का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 175 में से 164 सीटों पर जीत दर्ज की थी. गठबंधन में शामिल टीडीपी ने सबसे ज्यादा 135 सीटें जीती थीं, जबकि जनसेना ने 21 और बीजेपी ने आठ सीट पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- विधायक रहते मोहन चरण माझी ने फुटपाथ क्यों गुजारी थी रातें? जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.