चंडीगढ़: हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव धांधली के मामले पर सुनवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के गठबंधन वाले उम्मीदवार यानी कुलदीप कुमार ढलोर को विजय घोषित किया था. अब मंगलवार यानी 27 फरवरी को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर चुनाव करवाए जाने हैं. जिसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर के तौर पर नए मेयर को नियुक्त किया गया है.
27 फरवरी को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव: जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद नगर निगम एमसी के सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर पद के लिए मंगलवार को दोबारा चुनाव कराने होंगे. पंजाब नगर निगम अधिनियम 1976 धारा 38 के अनुसार म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को अपने निर्वाचित सदस्यों में से एक को अध्यक्ष के रूप में चुनने का अधिकार है. जिसे मेयर के रूप में जाना जाता है. अन्य सदस्यों को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के रूप में सेवा करने के लिए चुना जाता है.
नए मेयर होंगे रिटर्निंग ऑफिसर: कमिश्नर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चंडीगढ़ नगर निगम विनियम 1996 के विनियम 3(1) के अनुसार चुनाव 27 फरवरी को सुबह 10 बजे विधानसभा हाल में करवाया जाएगा. इस चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर के तौर पर नए नियुक्त मेयर कुलदीप कुमार ढलोर इस पूरे चुनाव की प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे. पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने चंडीगढ़ पुलिस को चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं. इस पूरे चुनाव की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
बीजेपी ने किया अपनी जीत का दावा: इस मामले पर बीजेपी के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कंवर सिंह राणा ने दावा किया कि चंडीगढ़ में डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर की सीट बीजेपी के ही हक में आएगी. उन्होंने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि जिस तरह आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य पार्षद भी जल्द ही भाजपा को ज्वाइन करेंगे.
वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद योगेश ढींगरा ने कहा 'आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से जहां मेयर बनाया गया है. हमारी कोशिश रहेगी कि शहर को हमारी पार्टी द्वारा जो वादे किए गए हैं, वो पूरे किए जाएं. इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश हुए हैं. हम उसकी पालना करेंगे. हमें विश्वास है कि हमारे सभी पार्षद हमारा साथ देंगे. और इन दोनों सीटों को लेकर भी हम जीत हासिल करेंगे.'
क्या है पूरा मामला: बता दें कि 30 जनवरी को चंडीगढ़ में मेयर चुनाव हुए थे. जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला. 16 वोट के साथ बीजेपी के मनोज सोनकर मेयर चुनाव जीत गए थे. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के 20 में से 8 वोट रिजेक्ट कर दिए गए थे. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी के नतीजों को खारिज करते हुए आप पार्टी के उम्मीदवार को विजय घोषित किया था.