ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ ब्लास्ट अपडेट: ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार, सामने आया खालिस्तानी कनेक्शन, आरोपियों की जानकारी देने वालों को 2 लाख का इनाम - Chandigarh Blast Update

Chandigarh Blast Update: चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में पुलिस ने सेक्टर 43 से ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. ये वहीं ऑटो चालक है जो सीसीटीवी में ब्लास्ट के वक्त दिखाई दे रहा था. जांच एजेंसियां इस मामले को खालिस्तानी आतंकी हरिंदर रिंदा से जोड़ कर देख रही है.

Chandigarh Blast Update
Chandigarh Blast Update (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 2:59 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में ऑटो ड्राइवर को सेक्टर 43 से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जिस घर में ब्लास्ट हुआ. उस घर में पहले पंजाब पुलिस का रिटायर्ड एसपी परिवार के साथ किराये पर रहता था. वो खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर था. उस पर पहले भी हमले की साजिश हुई थी. इसलिए पुलिस खालिस्तानी एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

चंडीगढ़ ब्लास्ट में खालिस्तानी एंगल: जांच एजेंसियां इस मामले को खालिस्तानी आतंकी हरिंदर रिंदा से जोड़ कर देख रही हैं. जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है. वो रिंदा के गुर्गे माने जा रहे हैं. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वालों को लिए 2 लाख के इनाम की घोषणा भी की है. पुलिस ने इस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों के फोटो भी जारी किए हैं.

आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी: पंजाब और हरियाणा में जांच एजेंसियां इस मामले के आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही हैं. पुलिस ने इस मामले में 112 कंट्रोल रूम के साथ-साथ एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. कोई भी व्यक्ति इन आरोपियों की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दे सकता है. इसके अलावा व्हाट्सएप्प नंबर 9465121000 पर भी सूचना दी जा सकती है.

ऑटो चालक गिरफ्तार: पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर की फिलहाल गलती नजर नहीं आ रही है. उसको सिर्फ हायर किया गया था. ऑटो चालक को इस बारे में जानकारी नहीं थी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सेक्टर 43 बस स्टैंड उतरे थे और उन्होंने वहां से ऑटो हायर किया था. चंडीगढ़ सेक्टर 10 के मकान नंबर 575 में पहुंचकर आरोपियों ने ब्लास्ट किया.

चंडीगढ़ में ब्लास्ट के आरोपी (Etv Bharat)

खालिस्तानी आतंकी हरिंदर रिंदा का नाम: चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 43 से जिस ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. ये वही ऑटो ड्राइवर है, जो कि उन दोनों आरोपियों को यहां पर लेकर आया था. इस हमले में पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी रिन्दा पर शक जताया जा रहा है. जांच एजेंसियों को मिले सुराग के मुताबिक आरोपियों ने साल 2023 में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड अफसर पर हमले का प्लान बनाया था. जिसमें दो रैकी करने वालों को मोहाली पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने पकड़ा था.

हमलावरों की तलाश जारी: दोनों आरोपी खालिस्तानी आतंकी हरिंदर रिंदा से सीधे जुड़े थे. फिलहाल दोनों आरोपी पंजाब की जेल में बंद है. चंडीगढ़ पुलिस जल्द इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले भी इन संदिग्धों ने रेकी की थी. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल भी जांच में जुटी है. सभी बॉर्डर पर हमलावरों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के मकान में ब्लास्ट, ऑटो से आकर फेंका गया विस्फोटक, जांच में जुटी NIA - Blast in Chandigarh

चंडीगढ़: चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में ऑटो ड्राइवर को सेक्टर 43 से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जिस घर में ब्लास्ट हुआ. उस घर में पहले पंजाब पुलिस का रिटायर्ड एसपी परिवार के साथ किराये पर रहता था. वो खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर था. उस पर पहले भी हमले की साजिश हुई थी. इसलिए पुलिस खालिस्तानी एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

चंडीगढ़ ब्लास्ट में खालिस्तानी एंगल: जांच एजेंसियां इस मामले को खालिस्तानी आतंकी हरिंदर रिंदा से जोड़ कर देख रही हैं. जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है. वो रिंदा के गुर्गे माने जा रहे हैं. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वालों को लिए 2 लाख के इनाम की घोषणा भी की है. पुलिस ने इस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों के फोटो भी जारी किए हैं.

आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी: पंजाब और हरियाणा में जांच एजेंसियां इस मामले के आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही हैं. पुलिस ने इस मामले में 112 कंट्रोल रूम के साथ-साथ एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. कोई भी व्यक्ति इन आरोपियों की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दे सकता है. इसके अलावा व्हाट्सएप्प नंबर 9465121000 पर भी सूचना दी जा सकती है.

ऑटो चालक गिरफ्तार: पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर की फिलहाल गलती नजर नहीं आ रही है. उसको सिर्फ हायर किया गया था. ऑटो चालक को इस बारे में जानकारी नहीं थी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सेक्टर 43 बस स्टैंड उतरे थे और उन्होंने वहां से ऑटो हायर किया था. चंडीगढ़ सेक्टर 10 के मकान नंबर 575 में पहुंचकर आरोपियों ने ब्लास्ट किया.

चंडीगढ़ में ब्लास्ट के आरोपी (Etv Bharat)

खालिस्तानी आतंकी हरिंदर रिंदा का नाम: चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 43 से जिस ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. ये वही ऑटो ड्राइवर है, जो कि उन दोनों आरोपियों को यहां पर लेकर आया था. इस हमले में पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी रिन्दा पर शक जताया जा रहा है. जांच एजेंसियों को मिले सुराग के मुताबिक आरोपियों ने साल 2023 में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड अफसर पर हमले का प्लान बनाया था. जिसमें दो रैकी करने वालों को मोहाली पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने पकड़ा था.

हमलावरों की तलाश जारी: दोनों आरोपी खालिस्तानी आतंकी हरिंदर रिंदा से सीधे जुड़े थे. फिलहाल दोनों आरोपी पंजाब की जेल में बंद है. चंडीगढ़ पुलिस जल्द इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले भी इन संदिग्धों ने रेकी की थी. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल भी जांच में जुटी है. सभी बॉर्डर पर हमलावरों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के मकान में ब्लास्ट, ऑटो से आकर फेंका गया विस्फोटक, जांच में जुटी NIA - Blast in Chandigarh

Last Updated : Sep 12, 2024, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.