नई दिल्ली: जब मेहनत ईमानदारी से की जाए तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है दिल्ली के तेहखण्ड इलाके में रहने वाली अमिता प्रजापति ने, जिन्होंने सीए की परीक्षा पास की है. उनके पिता तेहखण्ड इलाके में जीवन यापन करने के लिए चाय बेचते हैं. इस सफलता के बाद उनका अपने पिता से मिलकर रोने का वीडियो काफी लोगों द्वारा देखा जा रहा है.
अमिता की स्कूलिंग दिल्ली के कालकाजी इलाके में स्थित सरकारी सर्वोदय विद्यालय से हुई है और उसने कड़ी मेहनत के दम पर सीए की परीक्षा में सफलता हासिल की. इसके बाद हर तरफ अमिता की तारीफ हो रही है. इसे लेकर अमिता ने लिंक्डइन पर पोस्ट भी साझा किया है. इसकी शुरुआत में उन्होंने लिखा है कि 'पापा मैं सीए बन गई. ये पूरा होने में 10 साल लगे. आंखों में सपना लिए खुद से पूछती थी कि ये सपना ही है या कभी सच होगा. 11 जुलाई, 2024 आज यह सपना सच हो गया. हां सपने सच होते हैं. पोस्ट में उन्होंने अपने और भी कई अनुभवों का जिक्र किया है.
यह भी पढ़ें- आईसीएआई के CA Final की परीक्षा में दिल्ली के शिवम मिश्रा बने ऑल इंडिया टॉपर, जानें सफलता का राज
तुगलकाबाद से विधायक सहीराम पहलवान ने इस सफलता के लिए अमिता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है ऐसी बेटी पर, जिसने अपने परिवार के साथ पूरे समाज का नाम रोशन किया है. अमिता की इस उपलब्धि से परिवार फूला नहीं समा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि इस बेटी की मेहनत से पूरी पीढ़ी का भविष्य बदल जाएगा. अमिता की तरह तुगलकाबाद की हर बेटी पढ़े और अपने परिवार का नाम रोशन करे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की वर्षा ने CA फाइनल में देशभर में हासिल किया दूसरा स्थान, जानें सफलता का राज