ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध, शाह के दौरे पर कसा तंज - CG Congress Protest - CG CONGRESS PROTEST

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शनिवार को पार्टी विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में हर जिले में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसा. रायपुर संभाग से बस्तर संभाग, दुर्ग संभाग से बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने विरोध प्रदर्शन का मोर्चा संभाला है.

CG CONGRESS PROTEST
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर साय सरकार को घेरा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 24, 2024, 3:56 PM IST

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का हल्ला बोल (ETV BHARAT)

रायपुर: बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जिलास्तरीय प्रदर्शन किया. राजधानी रायपुर में देवेंद्र नगर स्थित नमस्ते चौक पर कांग्रेसी जुटे और अपनी आवाज बुलंद की.

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर साय सरकार को घेरा: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप लगाया कि ''सरकार सतनामी समाज को बदनाम करने में लगी हुई है. अपनी बदनामी को छुपाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता नेताओं के साथ ही विधायक देवेंद्र यादव को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया है. उसी के विरोध में कांग्रेस ने बिगुल फूंक दिया है.''

"बीजेपी की सरकार लगातार गलती कर रही": कांग्रेसी नेता और नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि "जब से बलौदा बाजार की घटना हुई है. भाजपा की सरकार एक गलती को छुपाने के लिए लगातार 100 गलती करने के लिए मजबूर है. जो भारतीय जनता पार्टी के तथाकथित नेता इस पूरी घटना में शामिल थे, वो लोग आज भाजपा की मीटिंग में बैठे दिख रहे हैं. उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती.''

"कांग्रेस और समाज के लोगों पर जिस तरह कार्रवाई की जा रही है, उससे आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छे संकेत नहीं माने जा सकते."-प्रमोद दुबे, कांग्रेस नेता

अमित शाह के दौरे पर कांग्रेस का तंज: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि ''भाजपा 10 साल से बैठक कर रणनीति बनाती रही है लेकिन उसका क्या फायदा हुआ. मुझे ऐसा लग रहा है कि नक्सलियों को ढूंढने अमित शाह खुद जंगल जा रहे हैं.'' दीपक बैज ने यह भी कहा कि "सरकार नक्सलियों के खात्मे के नाम पर कब तक राजनीति करेगी. कभी बोलते हैं 2020 में नक्सवाद खत्म होगा. कभी बोलते हैं 2022 में खत्म होगा. लेकिन अब 2024 चल रहा है.''

कांग्रेस ने अमित शाह के दौरे के दिन देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. राज्य के सभी जिला मुख्यालय में कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्श हुआ है. ऐसे में देखना होगा कि देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान कहां जाकर थमता है.

देवेंद्र यादव को राजनीतिक षडयंत्र के तहत गिरफ्तार किया, सारे केस झूठे, कोर्ट में साबित करेंगे : सचिन पायलट

जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मिले कांग्रेसी, झूठे आरोपों में गिरफ्तारी का दावा, 24 अगस्त को हल्लाबोल

कौन हैं देवेंद्र यादव, जानिए उनके ऊपर चल रहे कितने केस ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.