कोटा. न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत कई नवाचार किए जा रहे हैं. इसी के तहत अब सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) भी नेशनल लेवल पर साइंस चैलेंज का आयोजन कर रही है. यह स्टूडेंट में साइंस के प्रति जिज्ञासा और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि साइंस चैलेंज आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट में कम्युनिकेट साइंटिफिक अप्रोच, रीजनिंग एबिलिटी और एनालिटिक स्टडी के लिए किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि यह साइंस चैलेंज नेशनल लेवल पर दो फेज में आयोजित किया जाएगा. इसमें सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे. प्रथम चरण का आयोजन स्कूल और इंटर स्कूल लेवल पर होगा. प्रथम चरण में सफल स्टूडेंट्स सीबीएसई साइंस चैलेंज के सेकंड फेज में शामिल होंगे. इस नेशनल साइंस चैलेंज के पहले फेज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. यह 19 अप्रैल तक जारी रहेंगे.
देव शर्मा ने बताया कि सीबीएसई परीक्षा में मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) के आधार पर इसके प्रश्न पत्र 22 अप्रैल को जारी कर देगी. स्कूल 22 से 28 अप्रैल के बीच इन परीक्षाओं का आयोजन करेंगे. इसके बाद विद्यार्थियों का चयन सेकंड फेज के लिए किया जाएगा. ये सिलेक्टेड कैंडीडेट्स सेकंड फेज के लिए 13 से 17 मई के बीच नेशनल लेवल पर परीक्षा देंगे. यह एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में होगा. देव शर्मा ने बताया कि स्कूली लेवल पर साइंस चैलेंज में भाग लेने वाले स्टूडेंट में से छह का चयन अगले चरण के लिए किया जाएगा, जिसमें कक्षा 8, 9 और 10 से 2-2 विद्यार्थियों का चयन होगा.