नई दिल्ली/कोलकाता : सीबीआई के अधिकारियों ने रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस सिलसिले में सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के अलावा पूर्व चिकित्सा अधीक्षक सह उप प्राचार्य (MSVP) संजय वशिष्ठ और 13 अन्य लोगों के कोलकाता व उसके आसपास स्थित परिसरों में छापे मारे.
#WATCH | West Bengal: CBI officers continue investigation at RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata.
— ANI (@ANI) August 25, 2024
CBI started a corruption investigation against former principal Sandeep Ghosh by filing an FIR, yesterday. pic.twitter.com/pB1IyqikQw
बता दें कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट मरीजों की देखभाल और प्रबंधन के लिए सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के आवासों और आफिसों पर छापे मार रही है. इस बारे में अफसरों ने बताया कि सीबीआई के सात अधिकारी संदीप घोष से बेलियाघाटा स्थिति उनके घर पर पूछताछ कर रहे हैं. वहीं अन्य अधिकारी उसी मेडकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग के एक प्रोफेसर सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.
बताया जाता है कि सीबीआई की टीम सुबह करीब 6 बजे घोष के घर पर पहुंची, लेकिन पूर्व प्राचार्य ने लगभग डेढ़ घंटे के बाद दरवाजा खोला.इसी क्रम में सीबीआई की टीम ने अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल के आफिस पर भी छापेमारी की.
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को पोस्ट ग्रेजुएट प्रशिक्षु डॉक्टर से कथित रेप और उसकी हत्या की घटना के बाद से चर्चा में बना हुआ है. कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने हत्या के साथ- साथ कथित फाइनेंस गड़बड़ियों के भी मामले दर्ज किए हैं.
ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-हत्या केस: CBI ने संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू किया, पूछे जाए सकते हैं ये सवाल