ETV Bharat / bharat

फाइनेंस गड़बड़ी : CBI का आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल के आवास समेत कई जगहों पर छापा - CBI conducts searches in Kolkata - CBI CONDUCTS SEARCHES IN KOLKATA

CBI conducts searches in Kolkata, सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में पूर्व प्रिंसिपल समेत अन्य लोगों के घर व आफिस पर छापे मारे. पढ़िए पूरी खबर...

CBI conducts RG raids at several places including the residence of former principal of the hospital
CBI का आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल के आवास समेत कई जगहों पर छापा (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2024, 3:57 PM IST

नई दिल्ली/कोलकाता : सीबीआई के अधिकारियों ने रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस सिलसिले में सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के अलावा पूर्व चिकित्सा अधीक्षक सह उप प्राचार्य (MSVP) संजय वशिष्ठ और 13 अन्य लोगों के कोलकाता व उसके आसपास स्थित परिसरों में छापे मारे.

बता दें कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट मरीजों की देखभाल और प्रबंधन के लिए सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के आवासों और आफिसों पर छापे मार रही है. इस बारे में अफसरों ने बताया कि सीबीआई के सात अधिकारी संदीप घोष से बेलियाघाटा स्थिति उनके घर पर पूछताछ कर रहे हैं. वहीं अन्य अधिकारी उसी मेडकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग के एक प्रोफेसर सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.

बताया जाता है कि सीबीआई की टीम सुबह करीब 6 बजे घोष के घर पर पहुंची, लेकिन पूर्व प्राचार्य ने लगभग डेढ़ घंटे के बाद दरवाजा खोला.इसी क्रम में सीबीआई की टीम ने अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल के आफिस पर भी छापेमारी की.

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को पोस्ट ग्रेजुएट प्रशिक्षु डॉक्टर से कथित रेप और उसकी हत्या की घटना के बाद से चर्चा में बना हुआ है. कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने हत्या के साथ- साथ कथित फाइनेंस गड़बड़ियों के भी मामले दर्ज किए हैं.

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-हत्या केस: CBI ने संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू किया, पूछे जाए सकते हैं ये सवाल

नई दिल्ली/कोलकाता : सीबीआई के अधिकारियों ने रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस सिलसिले में सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के अलावा पूर्व चिकित्सा अधीक्षक सह उप प्राचार्य (MSVP) संजय वशिष्ठ और 13 अन्य लोगों के कोलकाता व उसके आसपास स्थित परिसरों में छापे मारे.

बता दें कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट मरीजों की देखभाल और प्रबंधन के लिए सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के आवासों और आफिसों पर छापे मार रही है. इस बारे में अफसरों ने बताया कि सीबीआई के सात अधिकारी संदीप घोष से बेलियाघाटा स्थिति उनके घर पर पूछताछ कर रहे हैं. वहीं अन्य अधिकारी उसी मेडकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग के एक प्रोफेसर सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.

बताया जाता है कि सीबीआई की टीम सुबह करीब 6 बजे घोष के घर पर पहुंची, लेकिन पूर्व प्राचार्य ने लगभग डेढ़ घंटे के बाद दरवाजा खोला.इसी क्रम में सीबीआई की टीम ने अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल के आफिस पर भी छापेमारी की.

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को पोस्ट ग्रेजुएट प्रशिक्षु डॉक्टर से कथित रेप और उसकी हत्या की घटना के बाद से चर्चा में बना हुआ है. कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने हत्या के साथ- साथ कथित फाइनेंस गड़बड़ियों के भी मामले दर्ज किए हैं.

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-हत्या केस: CBI ने संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू किया, पूछे जाए सकते हैं ये सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.