नई दिल्ली: संसद के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. गृह मंत्रालय में एक युवक फर्जी दस्तावेज के सहारे घुस गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसे संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, एक युवक फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे गृह मंत्रालय में घुस गया और अंदर जाने की कोशिश करने लगा. दिल्ली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जॉइंट टीम उससे पूछताछ कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आदित्य प्रताप सिंह के रूप में हुई है. उसे दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने की पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र पर नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के ऑफिस में घुसने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूछताछ में अभी तक कोई आतंकी एंगल सामने नहीं आया है.
कहा जा रहा है कि व्यक्ति किसी तरह का फर्जीवाड़ा करने के इरादे से गृह मंत्रालय में घुसा था. इसे कर्तव्य पथ थाना की पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों की टीम भी पूछताछ कर रही है, जिससे की इसके मंसूबे के बारे में पता चल सके. गिरफ्तार किए गए आरोपी आदित्य प्रताप सिंह के बारे में और जानकारी निकाली जा रही है.
गौरतलब है कि पिछले साल 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का मामला सामने आया था. इसमें दो युवक दर्शक दीर्घा से नीचे डेस्क पर कूद गए थे और कलर स्मॉग छोड़ने लगे थे. ठीक उसी दौरान उनके अन्य साथियों ने संसद के बाहर कलर स्मॉग छोड़ा था. आरोपियों से पूछताछ में बाद में पुलिस को पता चला की उनका मकसद सिर्फ मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाना था. मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें-संसद सुरक्षा में चूक का मामला: छह आरोपियों की हिरासत एक मार्च तक बढ़ी