ETV Bharat / bharat

पानी के तेज बहाव में बह गई इनोवा कार, 3 बहनों के परिवार में 9 लोगों की मौत और दो लापता - Car washed in Jejon khadd - CAR WASHED IN JEJON KHADD

Car washed in Jejon khadd: पंजाब के जेजों गांव में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है. यहां उफनती खड्ड की चपेट में एक कार आ गई. इस गाड़ी में 12 लोग सवार थे. डिटेल में पढ़ें खबर...

Car washed in Jejon khadd
उफनती खड्ड की चपेट में आई कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 7:43 PM IST

ऊना: हिमाचल-पंजाब सीमा से सटे जेजों गांव में उफनती खड्ड में एक इनोवा गाड़ी बह गई. हादसे में जिला ऊना के देहलां व भटोली गांव के तीन परिवारों के 12 लोग बह गए. इनमें से देर शाम तक 9 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि एक महिला समेत दो लोग लापता हैं. इसी हादसे में एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार ऊना शिखा मौके पर पहुंचीं.

पंजाब पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए होशियारपुर के अस्पताल में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक रविवार को बारिश के बीच जिला ऊना के देहलां गांव से तीन परिवारों के 12 लोग इनोवा कार में सवार होकर ऊना के देहलां गांव से पंजाब के माहिलपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जा रहे थे.

Car washed in Jejon khadd
मौके पर सर्च अभियान जारी (ETV Bharat)

खड्ड के तेज बहाव में सवारियों के साथ बह गई कार

इसी दौरान रास्ते में जेजों खड्ड के रैंप पर पानी पूरे उफान पर था. सभी कुछ देर के लिए वहां रुके तभी पीछे से आई एक हाइड्रा मशीन का चालक पानी को पार करने लगा तो इनोवा का चालक भी उसके पीछे हो लिया. इस दौरान गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और खड्ड में बह गई. इनोवा कार करीब 150 मीटर तक खड्ड में बहते हुए चली गई.

गाड़ी के पानी में बहने पर कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. इस बीच स्थानीय लोगों ने दीपक कुमार नाम के शख्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं, अन्य लोग पानी के बहाव में बह गए. घायल दीपक को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. स्थानीय लोगों व एनडीआरएफ टीम ने देर शाम तक कुल 9 लोगों के शवों को निकाल लिया है जिन्हें पंजाब पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तहसीलदार ऊना शिखा ने बताया "इनोवा गाड़ी में कुल 12 लोग थे. इनमें से एक शख्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, 9 लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबकि दो लोग अभी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है."

मृतक व लापता लोगों की पहचान

मृतकों की पहचान लोअर देहलां निवासी सुरजीत कुमार पुत्र गुरदास, सुरजीत की पत्नी परमजीत कौर, बेटा गगन, भाभी पलविंद्र कौर पत्नी स्वरूप चंद व स्वरूप चंद का बेटा नितिन शामिल हैं. वही ड्राइवर कुलविंद्र कुमार पुत्र हुक्म सिंह भी लोअर देहलां का रहने वाला था. इसके अलावा भटोली से अंकिता पुत्री अमरीक सिंह, भावना पुत्री अमरीक सिंह, हर्षित पुत्र अमरीक सिंह की मौत हुई है. इसके अलावा सुरजीत कुमार का भाई स्वरूप चंद और तीन मृत मिले बच्चों की मां सुरेंद्र कौर उर्फ शिन्नो पत्नी अमरीक सिंह अभी लापता हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब की जेजो खड्ड में बही ऊना के बारातियों की कार, 9 लोगों की हुई मौत

ऊना: हिमाचल-पंजाब सीमा से सटे जेजों गांव में उफनती खड्ड में एक इनोवा गाड़ी बह गई. हादसे में जिला ऊना के देहलां व भटोली गांव के तीन परिवारों के 12 लोग बह गए. इनमें से देर शाम तक 9 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि एक महिला समेत दो लोग लापता हैं. इसी हादसे में एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार ऊना शिखा मौके पर पहुंचीं.

पंजाब पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए होशियारपुर के अस्पताल में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक रविवार को बारिश के बीच जिला ऊना के देहलां गांव से तीन परिवारों के 12 लोग इनोवा कार में सवार होकर ऊना के देहलां गांव से पंजाब के माहिलपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जा रहे थे.

Car washed in Jejon khadd
मौके पर सर्च अभियान जारी (ETV Bharat)

खड्ड के तेज बहाव में सवारियों के साथ बह गई कार

इसी दौरान रास्ते में जेजों खड्ड के रैंप पर पानी पूरे उफान पर था. सभी कुछ देर के लिए वहां रुके तभी पीछे से आई एक हाइड्रा मशीन का चालक पानी को पार करने लगा तो इनोवा का चालक भी उसके पीछे हो लिया. इस दौरान गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और खड्ड में बह गई. इनोवा कार करीब 150 मीटर तक खड्ड में बहते हुए चली गई.

गाड़ी के पानी में बहने पर कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. इस बीच स्थानीय लोगों ने दीपक कुमार नाम के शख्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं, अन्य लोग पानी के बहाव में बह गए. घायल दीपक को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. स्थानीय लोगों व एनडीआरएफ टीम ने देर शाम तक कुल 9 लोगों के शवों को निकाल लिया है जिन्हें पंजाब पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तहसीलदार ऊना शिखा ने बताया "इनोवा गाड़ी में कुल 12 लोग थे. इनमें से एक शख्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, 9 लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबकि दो लोग अभी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है."

मृतक व लापता लोगों की पहचान

मृतकों की पहचान लोअर देहलां निवासी सुरजीत कुमार पुत्र गुरदास, सुरजीत की पत्नी परमजीत कौर, बेटा गगन, भाभी पलविंद्र कौर पत्नी स्वरूप चंद व स्वरूप चंद का बेटा नितिन शामिल हैं. वही ड्राइवर कुलविंद्र कुमार पुत्र हुक्म सिंह भी लोअर देहलां का रहने वाला था. इसके अलावा भटोली से अंकिता पुत्री अमरीक सिंह, भावना पुत्री अमरीक सिंह, हर्षित पुत्र अमरीक सिंह की मौत हुई है. इसके अलावा सुरजीत कुमार का भाई स्वरूप चंद और तीन मृत मिले बच्चों की मां सुरेंद्र कौर उर्फ शिन्नो पत्नी अमरीक सिंह अभी लापता हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब की जेजो खड्ड में बही ऊना के बारातियों की कार, 9 लोगों की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.