ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: कार में ड्राइवर की जली हुई लाश मिली, इलाके में फैली सनसनी! - Car and Driver found burnt

Car and Driver found burnt in Karnataka: कर्नाटक में एक जली हुई कार में ड्राइवर की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मामला बेलगावी जिले के चिक्कोडी का है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

Car and Driver found burnt in Chikkodi
कर्नाटक में कार और ड्राइवर जले हुए पाए गए (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2024, 5:24 PM IST

बेलगावी: कर्नाटक में कार के अंदर ड्राइवर की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मामला बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुक की है. यहां जैनापुर गांव के पास नेशनल हाइवे के किनारे मंगलवार रात पुलिस को एक पूरी तरह से जली हुई कार बरामद हुई. इस कार के अंदर एक व्यक्ति का जला हुआ शव भी बरामद हुआ. चिक्कोडी पुलिस के मुताबिक, जला हुआ शव 38 साल के फिरोज बदागनवी नाम के शख्स की है.

इस घटना की सूचना मिलते ही चिक्कोडी पुलिस और एएसपी श्रुति एस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच की. वहीं, एमएलसी प्रकाश हुक्केरी ने भी मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से जानकारी जुटाई.

इस दौरान प्रकाश हुक्केरी ने चिक्कोडी के डीएसपी गोपालकृष्ण गौदार और पीएसआई बसवराज नेरली पर जमकर निशाना साधा और नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि, उनके इलाके में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. उन्होंने इस दौरान पुलिस के काम करने के तौर तरीकों पर भी सवाल उठाया. उन्होंने मामला की जांच सीबीआई से कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि, अगर जरूरत पड़ी तो वे इसको लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बात करेंगे.

वहीं, पुलिस के मुताबिक, मृतक ड्राइवर चिक्कोडी कस्बे का रहने वाला था. वहीं, बेलगावी एसपी भीमा शंकर गुलेड़ ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने चिक्कोडी थाने में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना में साइबर फ्राड का मामला, फर्जी गिरफ्तारी वारंट दिखाकर बुजुर्ग से ठग लिए 1.38 करोड़ रुपये

बेलगावी: कर्नाटक में कार के अंदर ड्राइवर की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मामला बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुक की है. यहां जैनापुर गांव के पास नेशनल हाइवे के किनारे मंगलवार रात पुलिस को एक पूरी तरह से जली हुई कार बरामद हुई. इस कार के अंदर एक व्यक्ति का जला हुआ शव भी बरामद हुआ. चिक्कोडी पुलिस के मुताबिक, जला हुआ शव 38 साल के फिरोज बदागनवी नाम के शख्स की है.

इस घटना की सूचना मिलते ही चिक्कोडी पुलिस और एएसपी श्रुति एस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच की. वहीं, एमएलसी प्रकाश हुक्केरी ने भी मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से जानकारी जुटाई.

इस दौरान प्रकाश हुक्केरी ने चिक्कोडी के डीएसपी गोपालकृष्ण गौदार और पीएसआई बसवराज नेरली पर जमकर निशाना साधा और नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि, उनके इलाके में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. उन्होंने इस दौरान पुलिस के काम करने के तौर तरीकों पर भी सवाल उठाया. उन्होंने मामला की जांच सीबीआई से कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि, अगर जरूरत पड़ी तो वे इसको लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बात करेंगे.

वहीं, पुलिस के मुताबिक, मृतक ड्राइवर चिक्कोडी कस्बे का रहने वाला था. वहीं, बेलगावी एसपी भीमा शंकर गुलेड़ ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने चिक्कोडी थाने में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना में साइबर फ्राड का मामला, फर्जी गिरफ्तारी वारंट दिखाकर बुजुर्ग से ठग लिए 1.38 करोड़ रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.