रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के रण में सियासी लड़ाई ने जोर पकड़ लिया है. पहले चरण के तहत बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. दूसर चरण के तहत राजनादंगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. जबकि सात मई को तीसरे चरण के चुनाव के तहत रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर चांपा,रायगढ़ और सरगुजा में वोटिंग होगी.
थर्ड फेज की फाइट के लिए नामांकन का दौर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज की फाइट के लिए नामांकन का दौर चल रहा है. सोमवार को रायपुर सीट पर बृजमोहन अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया. दुर्ग सीट पर विजय बघेल ने बीजेपी की तरफ से पर्चा भरा. इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से राजेंद्र साहू ने नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा प्रदेश में सोमवार को कुल 15 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है.
19 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख: रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा और रायगढ़ सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 18 हो गई है. रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल ने नामांकन फॉर्म भरा है. दुर्ग से विजय बघेल ने पर्चा दाखिल किया है. शशि सिंह ने सरगुजा से नामांकन पत्र जमा किया है. तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का सोमवार को दूसरा दिन था. तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है. बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल के नामांकन के लिए हुई रैली को सीएम विष्णुदेव साय ने संबोधित किया.
तीसरे चरण में किसके बीच है टक्कर ?
- रायपुर सीट पर बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल की टक्कर कांग्रेस के विकास उपाध्याय से है
- दुर्ग सीट पर बीजेपी के विजय बघेल का मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र साहू से है
- कोरबा में बीजेपी की सरोज पांडेय के साथ कांग्रेस की ज्योत्सना महंत भिड़ेंगी
- जांजगीर चांपा में बीजेपी की तरफ से कमलेश जांगड़े हैं और इनकी जंग कांग्रेस के शिव डहरिया से है
- रायगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के राधेश्याम राठिया उम्मीदवार हैं. इनकी टक्कर कांग्रेस की मेनका देवी सिंह से है
- बिलासपुर में बीजेपी के तोखन साहू का मुकाबला कांग्रेस के देवेंद्र यादव से है.
- सरगुजा में बीजेपी के चिंतामणि महाराज का मुकाबला कांग्रेस की शशि सिंह से है.