पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला में कालका के डखरोग गांव के पास हरियाणा रोडवेज की मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे का शिकार हुई बस सुबह के वक्त डखरोग गांव से कालका की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस रास्ते में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और हादसे में करीब 50 से ज्यादा स्कूली छात्र और आम नागरिक घायल हो गए.
खाई में गिरी बस : बताया जा रहा है कि पंचकूला के कालका में हादसे का शिकार हुई हरियाणा रोडवेज की मिनी बस का ड्राइवर काफी रफ्तार में बस चला रहा था और बस में कैपेसिटी से ज्यादा सवारियां सवार थी. हादसे में घायल लोगों ने बताया कि ड्राइवर स्पीड में बस चला रहा था और मोड़ आने पर बस अनियंत्रित हो गई और बस खाई में जा गिरी.
स्पीड में बस चला रहा था ड्राइवर : हादसे में घायल लोगों को पंचकूला के सेक्टर 6 के अस्पताल ओर कालका अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 6 के अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. वहीं कालका विधानसभा से विधायक प्रदीप चौधरी और भाजपा की पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा किया. घायलों का हाल जानने के लिए पंचकूला के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग और डीसीपी हिमाद्री कौशिक भी मौके पर पहुंची. घायलों से बातचीत करते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की मिनी बस कैपेसिटी से ज्यादा सवारियों को लेकर जा रही थी और बस का ड्राइवर तेज़ रफ्तार से बस चला रहा था. हादसे के दोषी बस ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि इस रोड पर अब सुबह के वक्त 2 बसें चलाई जाएंगी ताकि लोग आराम से अपना सफर तय कर सके.
#WATCH | Haryana: Panchkula Deputy Commissioner Dr Yash Garg says, " many people were seated in the bus including school children when the bus overturned. our focus was on rescuing the victims, we are yet to ascertain the cause of the accident. all children are stable and escaped… pic.twitter.com/I934lrXWYy
— ANI (@ANI) July 8, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में फर्जी नंबर प्लेट से दौड़ाई जा रही मोटरसाइकिल, हरियाणा के पानीपत में घर बैठे आ गया चालान
ये भी पढ़ें : 8 जुलाई से 14 जुलाई का साप्ताहिक राशिफल, 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, ये राशि वाले रहें सावधान !
ये भी पढ़ें : शहीद मेजर की पत्नी का गजब अत्याचार, घर पर ताला डाल पहुंची मायके, सास-ससुर ने हरियाणा CM से लगाई गुहार