ETV Bharat / bharat

सड़क हादसे में BSF जवान और उसकी दादी की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल - BSF Jawan Dies in Fatehabad

BSF Jawan Dies in Fatehabad: हरियाणा के फतेहाबाद में हुए सड़क हादसे में एक बीएसएफ जवान और उसकी दादी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बीएसएफ जवान जम्मू कश्मीर में तैनात है.

BSF Jawan Dies in Fatehabad
मृतक जवान (बायें) सोनू और हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 10, 2024, 4:06 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव भूथनकलां और झलनिया के बीच सोमवार दोपहर को एक कार पेड़ से जा टकराई. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार चला रहे बीएसएफ के जवान और उसकी दादी की इस हादसे में मौत हो गई. वहीं गाड़ी में लिफ्ट लेकर सवार हुए व्यक्ति को गंभीर हालत में हिसार रेफर किया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल फतेहाबाद लाया गया है.

जानकारी के मुताबकि भूथन कलां निवासी 31 वर्षीय सोनू बीएसएफ में तैनात है. इस समय उसकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर के उरी में थी. 18 मई को वो छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था. सोमवार दोपहर को वो कार में सवार होकर अपनी दादी के साथ फतेहाबाद के अस्पताल में भर्ती अपनी चाची को खाना देने आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में गांव के ही रामचंद्र ने भी कार में लिफ्ट ले ली.

बताया जा रहा है कि जैसे ही बीएसएफ जवान सोनी गांव झलनिया के पास पहुंचा तो कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. एक्सीडेंट के समय कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी. हादसे में कार सवाल तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन करके मौके पर बुलाया, जिसके बाद तीनों को फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में लाया गया.

अस्पताल लाते ही डॉक्टर ने बीएसएफ जवान सोनू और उसकी दादी को मृत घोषित कर दिया. वहीं लिफ्ट लेकर कार में सवार हुए गांव के ही व्यक्ति रामचंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसकी सीरियस हालत को देखते हुए हिसार रेफर किया गया है. घटना के बाद सदर थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की.

ये भी पढ़ें- अंबाला में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, 18 लोग घायल, त्रिलोकपुर माता के दर्शन कर वापस लौटने के दौरान हादसा

ये भी पढ़ें- कैमरे में कैद हुआ पंकज त्रिपाठी के बहनोई का भयंकर रोड एक्सीडेंट, दिल दहला देगा वीडियो

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव भूथनकलां और झलनिया के बीच सोमवार दोपहर को एक कार पेड़ से जा टकराई. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार चला रहे बीएसएफ के जवान और उसकी दादी की इस हादसे में मौत हो गई. वहीं गाड़ी में लिफ्ट लेकर सवार हुए व्यक्ति को गंभीर हालत में हिसार रेफर किया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल फतेहाबाद लाया गया है.

जानकारी के मुताबकि भूथन कलां निवासी 31 वर्षीय सोनू बीएसएफ में तैनात है. इस समय उसकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर के उरी में थी. 18 मई को वो छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था. सोमवार दोपहर को वो कार में सवार होकर अपनी दादी के साथ फतेहाबाद के अस्पताल में भर्ती अपनी चाची को खाना देने आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में गांव के ही रामचंद्र ने भी कार में लिफ्ट ले ली.

बताया जा रहा है कि जैसे ही बीएसएफ जवान सोनी गांव झलनिया के पास पहुंचा तो कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. एक्सीडेंट के समय कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी. हादसे में कार सवाल तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन करके मौके पर बुलाया, जिसके बाद तीनों को फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में लाया गया.

अस्पताल लाते ही डॉक्टर ने बीएसएफ जवान सोनू और उसकी दादी को मृत घोषित कर दिया. वहीं लिफ्ट लेकर कार में सवार हुए गांव के ही व्यक्ति रामचंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसकी सीरियस हालत को देखते हुए हिसार रेफर किया गया है. घटना के बाद सदर थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की.

ये भी पढ़ें- अंबाला में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, 18 लोग घायल, त्रिलोकपुर माता के दर्शन कर वापस लौटने के दौरान हादसा

ये भी पढ़ें- कैमरे में कैद हुआ पंकज त्रिपाठी के बहनोई का भयंकर रोड एक्सीडेंट, दिल दहला देगा वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.