नई दिल्लीः दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेता के कविता को DDU हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर 4:30 बजे के करीब के कविता की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. सीधा इमरजेंसी में एडमिट किया गया. इमरजेंसी में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
न्यूज एजेंसी PTI को एक अधिकारी ने बताया, "कविता को शाम करीब 4.30 बजे कुछ स्त्री रोग संबंधी समस्या और तेज बुखार होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. उन्हें निगरानी में रखा गया और उनकी कुछ जांच की गई. अधिकारी ने बताया कि दो घंटे तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें तिहाड़ की जेल नंबर 6 में रखा गया है.
सूत्रों ने बताया कि बीआरएस नेता को जेल में अक्सर स्त्री रोग संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और डॉक्टरों की एक टीम तिहाड़ में उनकी देखभाल करती है. इस महीने दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब घोटाले के ED और CBI केस में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था. 46 वर्षीय भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 मार्च को हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. जबकि, 11 अप्रैल को CBI ने कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था.
केजरीवाल की सेहत को लेकर AAP हमलावारः वहीं, शराब घोटाले में ही जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. AAP तिहाड़ जेल प्रशासन पर उनकी सेहत से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रही है. वहीं, जेल प्रशासन इन आरोपों का खंडन कर रहा है. कल यानी सोमवार को ही जेल प्रशासन ने केजरीवाल के वजन को लेकर सफाई पेश की और AAP के 8.5 किलो वजन घटने के आरोपों का खंडन किया. कहा कि बीते सवा महीने में उनका वजन 8.5 किलो नहीं, दो किलोग्राम घटा है.
के. कविता पर ED का आरोपः ED की दाखिल चार्जशीट में आरोप है कि दिल्ली में शराब लाइसेंस के एक बड़े हिस्से के बदले में 'साऊथ ग्रुप' ने AAP को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी. कविता इसी 'साउथ ग्रुप' की एक प्रमुख सदस्य हैं. एजेंसी ने दावा किया कि कविता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर शराब घोटाला में लाभ पाने के लिए CM अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश रची. इसके बदले उन्होंने AAP को 100 करोड़ रुपये भी दिए. कविता घोटाले की मुख्य साजिशकर्ता और लाभार्थी में से एक थीं.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली आबकारी घोटाला से जुड़े सीबीआई केस में के कविता की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ी