जींद : हरियाणा में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह का दर्द छलक कर सामने आ गया है. दरअसल कांग्रेस जॉइन करने के बावजूद उन्हें कांग्रेस ने लोकसभा का टिकट नहीं दिया है. ऐसे में जींद में समर्थकों के साथ बैठक के दौरान बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें टिकट दिया जाएगा, लेकिन टिकट नहीं मिला. वहीं उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि उन्हें ऐसी छोटी बातें नहीं करनी चाहिए.
बृजेंद्र सिंह का टिकट कटने पर दर्द छलका : बृजेंद्र सिंह ने टिकट ना मिलने पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए साफ-साफ कहा कि उन्हें हिसार से सिटिंग MP होने के नाते उम्मीद थी कि टिकट मिलेगा. लेकिन नहीं मिला और इसके पीछे जो वजह है, वो दिल्ली की राजनीति नहीं, बल्कि प्रदेश की राजनीति है. बृजेंद्र ने कहा कि अब वे सोच-समझकर राजनीति करेंगे. बृजेंद्र ने कहा कि पहले वे दुनिया को ब्लैक एंड व्हाइट समझते थे, लेकिन दुनिया में ग्रे का एरिया भी बहुत ज्यादा है. बृजेंद्र ने आगे बोलते हुए कहा कि हरियाणा की राजनीति में जल्द बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है. लोगों के सामने बहुत सारी चीजें उजागर होने वाली है. उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति में 5 साल आसानी से निकले लेकिन वे राजनीतिक तौर पर परिपक्व नहीं हो सके. ये उनके लिए सीख की तरह है. उनके लिए बेहतर था कि झटका लगे
PM के मंगलसूत्र वाले बयान पर निशाना : वहीं इस दौरान बृजेंद्र सिंह के पिता बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाज़ी पर बोलते हुए कहा कि वे कांग्रेस पार्टी में भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी सभी को एक साथ लाकर देश और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की कोशिश करेंगे. हालांकि उनकी कितनी चलेगी, अभी वे ये नहीं कह सकते. साथ ही उन्होंने बीजेपी के 400 पार के नारे पर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बीजेपी 200 सीट भी पार नहीं कर पाएगी. वहीं उन्होंने पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी जिस तरह की बात कर रहे हैं, वो बेहद छोटी बातें हैं. ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. पीएम को ऐसे बयान नहीं देना चाहिए.
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : टिकट कटने पर श्रुति चौधरी का छलका दर्द, मंच पर दिखी भावुक, कार्यकर्ता से मांगा रुमाल
ये भी पढ़ें : भव्य बिश्नोई की बढ़ी 'भव्यता', BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा युवा मोर्चे के प्रभारी बने