ETV Bharat / bharat

रायपुर के जिम में वर्कआउट के दौरान 17 साल के लड़के की मौत - boy dies in gym in Raipur - BOY DIES IN GYM IN RAIPUR

रायपुर के जिम में वर्कआउट के दौरान एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई. फिलहाल लड़के के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस केस में मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

boy dies in gym in Raipur
रायपुर के जिम में लड़के की मौत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 15, 2024, 7:04 PM IST

रायपुर: भनपुरी स्थित स्पेस जिम में बुधवार सुबह 17 साल का एक लड़का वर्कआउट करते वक्त गिर गया. उसके बाद जिम में एक्सरसाइज के दौरान वह बेहोश हो गया. इस घटना के बाद जिम में मौजूद लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत लड़के का नाम सत्यम राहगडाले है, जो ट्रेड मिल पर दौड़ रहा था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल लड़के के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा: इस पूरे मामले में खमतराई थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि, "भनपुरी के धनलक्ष्मी नगर का रहने वाला सत्यम राहगडाले हर दिन की तरह बुधवार की सुबह भी वर्कआउट के लिए भनपुरी के स्पेस जिम में आया हुआ था. वह ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी."

एक माह पहले जगदलपुर में हुई थी ऐसी घटना: बता दें कि लगभग 1 माह पहले जगदलपुर के सिटी एसपी ट्रेनिंग आईपीएस उदित पुष्कर की जिम में वर्कआउट के दौरान तबीयत बिगड़ी थी. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, हालांकि इलाज के बाद उनकी हालत ठीक हो गई थी.

MP: जिम में वर्कऑउट के दौरान होटल संचालक को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
धमतरी के जिम में मोबाइल की रोशनी में युवा कर रहे कसरत
दीदी के घर से खाना खाकर निकले और सामने से आ रही थी मौत, भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा - Bhilai Road Accident

रायपुर: भनपुरी स्थित स्पेस जिम में बुधवार सुबह 17 साल का एक लड़का वर्कआउट करते वक्त गिर गया. उसके बाद जिम में एक्सरसाइज के दौरान वह बेहोश हो गया. इस घटना के बाद जिम में मौजूद लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत लड़के का नाम सत्यम राहगडाले है, जो ट्रेड मिल पर दौड़ रहा था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल लड़के के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा: इस पूरे मामले में खमतराई थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि, "भनपुरी के धनलक्ष्मी नगर का रहने वाला सत्यम राहगडाले हर दिन की तरह बुधवार की सुबह भी वर्कआउट के लिए भनपुरी के स्पेस जिम में आया हुआ था. वह ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी."

एक माह पहले जगदलपुर में हुई थी ऐसी घटना: बता दें कि लगभग 1 माह पहले जगदलपुर के सिटी एसपी ट्रेनिंग आईपीएस उदित पुष्कर की जिम में वर्कआउट के दौरान तबीयत बिगड़ी थी. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, हालांकि इलाज के बाद उनकी हालत ठीक हो गई थी.

MP: जिम में वर्कऑउट के दौरान होटल संचालक को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
धमतरी के जिम में मोबाइल की रोशनी में युवा कर रहे कसरत
दीदी के घर से खाना खाकर निकले और सामने से आ रही थी मौत, भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा - Bhilai Road Accident
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.