ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में उज्बेकिस्तान की महिला का शव अस्पताल के बाथरूम में मिला, जानें पूरा मामला - Ghaziabad Women committed suicide

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 11, 2024, 5:04 PM IST

गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल के वार्ड के बाथरूम में उज्बेकिस्तान की महिला का शव मिला है. पुलिस द्वारा इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

उज्बेकिस्तान की महिला का अस्पताल के बाथरूम में मिला शव
उज्बेकिस्तान की महिला का अस्पताल के बाथरूम में मिला शव (Etv Bharat)
उज्बेकिस्तान की महिला का अस्पताल के बाथरूम में मिला शव (etv bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मैक्स अस्पताल के वार्ड के बाथरूम में उज्बेकिस्तान की महिला का शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है, जहां पर मैक्स अस्पताल में उज्बेकिस्तान की महिला को एडमिट किया गया था. 45 वर्षीय महिला मैक्स अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट के लिए आई थी. महिला का पति भी साथ में था. दोनों वार्ड में मौजूद थे. अचानक महिला वार्ड के बाथरूम में गई और वहां से बाहर नहीं निकली तो पति को शक हुआ. इसके बाद महिला के पति ने अस्पताल स्टाफ को इसकी सूचना दी.

अस्पताल के स्टाफ ने बाथरूम के अंदर महिला को आवाज दी. लेकिन कोई रिएक्शन नहीं आया. इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने बाथरूम खोलकर देखा तो महिला अंदर लटकी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, मामला प्रथम दृष्टि में सुसाइड का है. हालांकि, मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. महिला के पति से भी आगे की जानकारी जुटाई गई है. ऐसा लग रहा है कि महिला किसी डिप्रेशन में थी. शायद वह अपने लिवर ट्रांसप्लांट को लेकर परेशान थी.

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, थाना कौशाम्बी क्षेत्रान्तर्गत मैक्स हास्पिटल के बाथरुम में उजबेकिस्तानी महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाई की जा रही है. एसीपी का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:

उज्बेकिस्तान की महिला का अस्पताल के बाथरूम में मिला शव (etv bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मैक्स अस्पताल के वार्ड के बाथरूम में उज्बेकिस्तान की महिला का शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है, जहां पर मैक्स अस्पताल में उज्बेकिस्तान की महिला को एडमिट किया गया था. 45 वर्षीय महिला मैक्स अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट के लिए आई थी. महिला का पति भी साथ में था. दोनों वार्ड में मौजूद थे. अचानक महिला वार्ड के बाथरूम में गई और वहां से बाहर नहीं निकली तो पति को शक हुआ. इसके बाद महिला के पति ने अस्पताल स्टाफ को इसकी सूचना दी.

अस्पताल के स्टाफ ने बाथरूम के अंदर महिला को आवाज दी. लेकिन कोई रिएक्शन नहीं आया. इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने बाथरूम खोलकर देखा तो महिला अंदर लटकी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, मामला प्रथम दृष्टि में सुसाइड का है. हालांकि, मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. महिला के पति से भी आगे की जानकारी जुटाई गई है. ऐसा लग रहा है कि महिला किसी डिप्रेशन में थी. शायद वह अपने लिवर ट्रांसप्लांट को लेकर परेशान थी.

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, थाना कौशाम्बी क्षेत्रान्तर्गत मैक्स हास्पिटल के बाथरुम में उजबेकिस्तानी महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाई की जा रही है. एसीपी का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.