बडगाम: जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के कछवारी इलाके में एक नाबालिग लड़के की रहस्यमयी परिस्थिति में शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिवार का आरोप है कि, उसके बेटे की हत्या की गई है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मृतक के गले पर कुछ निशान थे. मरने वाले लड़के की पहचान जीशान अहमद कलस पुत्र बिलाल अहमद कलस के तौर पर हुई है.
जीशान कछवारी खानसाहिब बडगाम का रहने वाला था. वहीं, परिवार का आरोप है कि, कुछ अज्ञात लोग रात के समय घर में घुसकर उनके बेटे की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. जिससे नाबालिक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई.
इस हत्याकांड को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि, नाबालिग का शव मेडिकल और फोरेंसिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर हत्या की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि, आखिर बच्चे की मौत कैसे हुईं. वहीं पुलिस हर एंगल से इस हत्या की जांच करने और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बठिंडा पिता और बेटे का मर्डर, महिला को घायल किया, पालतू कुत्ते को लेकर हुआ विवाद