रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से ईंट और पत्थर चलने लगे. इस झगड़े में दोनों पक्षों के 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से मामला शांत कराया. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. विवाद में शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के मुताबिक, पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पांडा गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है. एक पक्ष पूर्व प्रधान का है. दूसरा पक्ष वर्तमान ग्राम प्रधान का है. इसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में बीते सोमवार की देर रात इमाम द्वारा मस्जिद में नमाज पढ़ाने को लेकर कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से पथराव होने लगा. एक दूसरे के ऊपर जमकर ईंट और पत्थर बरसाए गए.
बताया गया है कि इस झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों में जिंदा हसन, शमशाद, चांद हसीन साह, मोबीन, जुल्फिकार, खुर्शीद, अयान, हनीफ, अनस, राशिद और राकिब शामिल हैं. इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. उपनिरीक्षक विनोद गोला ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, बावजूद इसके दोनों पक्ष एक दूसरे को मरने-मारने पर उतारू रहे. पुलिस ने मौके से एक पक्ष के मोहम्मद इरफान (पुत्र मोहम्मद हया) और दूसरे पक्ष से गफ्फार (पुत्र अब्दुल मजीद), सुहेब (पुत्र जुल्फिकार), आजाद (पुत्र हनीफ) को 151 सीआरपीसी के तहत हिरासत में लिया, सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
वहीं, मारपीट मेें शामिल कई लोग पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया. इसी के साथ पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया. अस्पताल के चिकित्सकों ने एक पक्ष से जिंदा हसन और मोबीन, वहीं दूसरे पक्ष से जुल्फिकार, खुर्शीद और अयान की गंभीर हालत हो देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मोहम्मदपुर पांडा गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है. इसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में मस्जिद के इमाम को लेकर मारपीट हुई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. अभी किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बताया गया है कि मोहम्मदपुर पांडा गांव की मस्जिद में गांव के लोगों की सहमति से इमाम रखे हुए थे. इमाम बीते दिन ईद उल अजहा की छुट्टी पर अपने घर चले गए थे. बताया गया है कि मस्जिद के मोतमिम के पोते हाफिजे कुरआन हैं. उन्होंने सोमवार की शाम मग़रिब की नमाज अदा कराई. इसी बात को लेकर मौजूदा प्रधान पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया और दोनों तरफ से पथराव हो गया.
ये भी पढ़ें: रुड़की: युवक को बंधक बनाकर पीटा, सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर हुई बहस, मुकदमा दर्ज