ETV Bharat / bharat

बुराड़ी के मकान में ब्लास्ट, दो नाइजीरियन नागरिकों की इलाज के दौरान मौत

Blast in Burari house: बुराड़ी इलाके के वेस्ट कमल विहार के एक मकान में शुक्रवार की रात एक ब्लास्ट हो गया. धमाके में घायल हुए दो नाइजीरियन नागरिकों की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बुराड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही नाइजीरियन दूतावास को भी घटना की सूचना दे दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2024, 9:59 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके के वेस्ट कमल विहार में एक घर में 23 - 24 की रात जोरदार धमाका हुआ. जिसमें दो नाइजीरियन नागरिक घायल हो गए. इलाज के दौरान सोमवार की रात उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों किराए के मकान में नशे का सामान बनाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही पूरी घटना की सूचना नाइजीरिया दूतावास को दी गई है.

जानकारी के अनुसार नाइजीरिया मूल के चार नागरिक 10 फरवरी को वेस्ट कमल विहार के एक घर में किराए पर रहने के लिए आए थे. जिसमें क्रिस्टन और कंबरी नाम की महिला भी थी. इन दोनों का दिसंबर तक का वीजा था. 24 फरवरी की रात उनके घर में एक विस्फोट हुआ और जोरदार आग लग गई जिसमें दो लोग झुलस गए.

ये भी पढ़ें: नोएडा में रिटायर्ड एयर कमांडर के घर में लगी भीषण आग, रेस्क्यू कर निकाले गए तीन वृद्ध

इनके साथियों या आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी. उनके साथी दोनों घायलों को किसी तरह अपने एक जानकार के घर उत्तम नगर लेकर गए. जहां से हालत बिगड़ता देख उन्हें एम्स अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में घायलों का एड्रेस उत्तम नगर का बताया गया था इसलिए अस्पताल की तरफ से उत्तम नगर थाने को पूरे मामले की जानकारी दी गई.

लेकिन हादसा बुराड़ी में होने की वजह से मामले को बुराड़ी थाने में ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस अभी जांच कर ही रही थी इसी दौरान दोनों नाइजीरियन नागरिकों की मौत हो गई. इसके बाद बुराड़ी थाना पुलिस भी हरकत में आई और लापरवाही से मौत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. जांच में निकल के सामने आया कि मकान के मालिक नफीस का बंगाली कॉलोनी में एक मकान है.

बंगाली कॉलोनी के ही एक जानकार ने नाइजीरियन नागरिकों की मुलाकात नफीस से करवाई और वेस्ट कमल विहार में किराए पर एक मकान दिलवाया. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त मृतक और उनके दो दोस्त नशे का कुछ सामान बना रहे थे. जिसमें केमिकल डालते समय विस्फोट हुआ और घर में आग लग गई. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. बुराड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना की रात का सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश की जा रही है. साथ ही साथ पुलिस ने नाइजीरियन दूतावास को भी घटना की जानकारी दे दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के फायर एक्सटिंग्यूशर बनाने वाली कंपनी में सिलेंडर ब्लास्ट, दो मजदूरों की मौत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके के वेस्ट कमल विहार में एक घर में 23 - 24 की रात जोरदार धमाका हुआ. जिसमें दो नाइजीरियन नागरिक घायल हो गए. इलाज के दौरान सोमवार की रात उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों किराए के मकान में नशे का सामान बनाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही पूरी घटना की सूचना नाइजीरिया दूतावास को दी गई है.

जानकारी के अनुसार नाइजीरिया मूल के चार नागरिक 10 फरवरी को वेस्ट कमल विहार के एक घर में किराए पर रहने के लिए आए थे. जिसमें क्रिस्टन और कंबरी नाम की महिला भी थी. इन दोनों का दिसंबर तक का वीजा था. 24 फरवरी की रात उनके घर में एक विस्फोट हुआ और जोरदार आग लग गई जिसमें दो लोग झुलस गए.

ये भी पढ़ें: नोएडा में रिटायर्ड एयर कमांडर के घर में लगी भीषण आग, रेस्क्यू कर निकाले गए तीन वृद्ध

इनके साथियों या आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी. उनके साथी दोनों घायलों को किसी तरह अपने एक जानकार के घर उत्तम नगर लेकर गए. जहां से हालत बिगड़ता देख उन्हें एम्स अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में घायलों का एड्रेस उत्तम नगर का बताया गया था इसलिए अस्पताल की तरफ से उत्तम नगर थाने को पूरे मामले की जानकारी दी गई.

लेकिन हादसा बुराड़ी में होने की वजह से मामले को बुराड़ी थाने में ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस अभी जांच कर ही रही थी इसी दौरान दोनों नाइजीरियन नागरिकों की मौत हो गई. इसके बाद बुराड़ी थाना पुलिस भी हरकत में आई और लापरवाही से मौत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. जांच में निकल के सामने आया कि मकान के मालिक नफीस का बंगाली कॉलोनी में एक मकान है.

बंगाली कॉलोनी के ही एक जानकार ने नाइजीरियन नागरिकों की मुलाकात नफीस से करवाई और वेस्ट कमल विहार में किराए पर एक मकान दिलवाया. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त मृतक और उनके दो दोस्त नशे का कुछ सामान बना रहे थे. जिसमें केमिकल डालते समय विस्फोट हुआ और घर में आग लग गई. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. बुराड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना की रात का सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश की जा रही है. साथ ही साथ पुलिस ने नाइजीरियन दूतावास को भी घटना की जानकारी दे दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के फायर एक्सटिंग्यूशर बनाने वाली कंपनी में सिलेंडर ब्लास्ट, दो मजदूरों की मौत

Last Updated : Feb 27, 2024, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.