नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महाराष्ट्र में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने नेतृत्व में किसी भी बदलाव से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी गठबंधन को विजयी बनाने के लिए ब्लूप्रिंट पर काम कर रही है.
नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महाराष्ट्र बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक के बाद पीयूष गोयल ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र में नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा.इससे पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि राव साहब पाटिल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा.
वहीं, अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सत्तारूढ़ गठबंधन में बने रहने को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं. पीयूष गोयल ने कहा कि भाजपा नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को फिर से जिताने की रणनीति पर चर्चा की.
बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार बैठक में वरिष्ठ बीजेपी नेता बीएल संतोष, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, राज्य भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, पंकजा मुंडे, रावसाहेब दानवे और विनोद तावड़े समेत अन्य लोग शामिल हुए.
महाराष्ट्र में एनडीए का प्रदर्शन निराशजनक
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने महाराष्ट्र में सिर्फ नौ सीटें जीतीं. वहीं, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना सात, जबकि एनसीपी 1 ही सीट जीत पाई थी. वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की यह संख्या घटकर 17 सीटें रह गईं. वहीं 2019 में बीजेपी ने अकेले 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
बैठक के बाद क्या बोले देवेंद्र फडणवीस
दिल्ली में हुई बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमने आगामी विधानसभा चुनाव और महायुति गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर इसे जीतने के तरीके के लिए एक खाका तैयार किया है.' उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई.
हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति सरकार से इस्तीफा देने और सितंबर-अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने के लिए संगठन पर ध्यान केंद्रित करने की पेशकश की थी.
यह भी पढ़ें- कितनी होती है लोकसभा स्पीकर की सैलरी? पेंशन से लेकर डेली भत्ते तक मिलती हैं कई सुविधाएं