नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के दिन एक जून को बैठक बुलाई. हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है. अब भाजपा इसे राजनीति मुद्दा बना रही है. भाजपा का कहना है कि विपक्षी की इस बैठक की तारीख आते-आते कई और दल भी इससे किनारा कर लेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन चुनाव परिणाम आने से पहले ही बिखर जायेगा.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि 4 जून से पहले इंडिया गठबंधन ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम का कहना है कि बीजेपी जीत रही और इंडिया गठबंधन में शामिल दलों का इसका अहसास हो गया है, जिसके कारण ही वे गठबंधन से अलग होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी यूपी में बुआ और बबुआ का गठबंधन (बसपा-सपा) हुआ था और साइकिल और हाथ भी साथ आए थे, लेकिन राज्य की जनता ने इनपर विश्वास नहीं जताया.
ममता बनर्जी की टीएमसी के एक जून को बुलाई गई इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने से मना करने के संबंध में उन्होंने कहा कि विपक्षा का लोकसभा चुनाव में कोई गठबंधन ही नहीं था. चाहे केरल हो या पंजाब या पश्चिम बंगाल....किसी भी राज्य में गठबंधन की विश्वसनीयता नहीं है. इंडिया गठबंधन चुनाव परिणाम आने से पहले ही खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि हजारों के घोटाले में जमानत पर जेल से बाहर आए लोगों पर जनता कैसे भरोसा करेगी. जहां तक बात इन पर भरोसा करने की है तो वे जनता के बीच भरोसा पहले ही खो चुके हैं.
वाराणसी लोकसभा सीट के लिए चुनावी तैयारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी पीएम मोदी को जिताने नहीं, बल्कि जीत का मार्जिन बढ़ने में लगी है और पीएम मोदी पर मां गंगा का आशीर्वाद पर है और वह वाराणसी से बड़ी मार्जिन से जीतेंगे.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 7वां चरण: PM मोदी से लेकर कंगना रनौत तक...दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, इन प्रमुख सीटों पर कड़ी टक्कर