नई दिल्ली: कोलकाता के सरकारी अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर के रेप-मर्डर की घटना के बाद भाजपा पश्चिम बंगाल सरकार पर आक्रामक हो गई है. बंगाल में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं. वहीं भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने बुधवार को सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. भाजपा के विरोध प्रदर्शन के बाद ममता ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बंगाल जलेगा तो बिहार, झारखंड और अन्य प्रदेश भी जलेंगे. जिस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी अपने विरोधियों पर गुंडे छोड़कर लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं. उन्होंने कहा कि नबन्ना मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठियां और वाटर कैनन चलवाना और धमकी देना कि यह आग दिल्ली तक जाएगी, ये ममता बनर्जी के अन्याय की पराकाष्ठा है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की कोलकाता की घटना पर टिप्पणी की तृणमूल कांग्रेस द्वारा आलोचना करने पर भाजपा ने कहा कि विपक्षी दलों और टीएमसी की छोटी सोच को दर्शाता है. इंडिया गठबंधन के लोगों ने ही एक अनुसूचित जनजाति की राष्ट्रपति को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर अपमानित किया था. ऐसे में इंडिया गठबंधन के नेताओं से और क्या उम्मीद की जा सकती है.
क्या भाजपा पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की भी मांग कर सकती है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी चुनी हुई सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग नहीं करती है, लेकिन सीएम ममता के शासन की निरंकुशता इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आज बंगाल का हर निवासी राष्ट्रपति शासन की बात कर रहा.
यह भी पढ़ें- कोलकाता रेप केस पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- 'मैं बहुत निराश और भयभीत हूं'