नई दिल्ली - जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव सामने आ रहा हैं वैसे ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने सीटों का एलान कर दिया है. इसी दिशा में भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की हैं. भाजपा ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें मुख्यमंत्री पेमा खांडू मुक्तो (एसटी) सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिसके वह वर्तमान सदन में प्रतिनिधित्व करते हैं.
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हाल ही में एक बैठक में नामों को मंजूरी दी. पूर्वोत्तर राज्य में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होते हैं. आपको बता दें 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 41 सीटें जीती थीं.
गौरतलब है कि इससे पहले दो मार्च को भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस सूची में पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 195 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे। इनमें उत्तर प्रदेश से 51, मध्य प्रदेश से 24, पश्चिम बंगाल से 20, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, असम से 11, तेलंगाना से 9, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5, जम्मू कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3 और अरुणाचल प्रदेश से 2 के अलावा कुछ अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से भी उम्मीदवार शामिल थे.