नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण और सिखों पर दिए गए बयान को लेकर काफी आक्रामक है. राहुल ने आरक्षण और सिखों के पगड़ी और कड़ा पहनने को लेकर जो बयान दिए हैं उसको पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमाम नेताओं ने सवाल उठाए हैं. इसके साथ-साथ बीजेपी इस मसले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन करने की योजना भी बना रही है.
वहीं, इस मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सभी ने अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में भी बयान को लेकर मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के सांसद नरेश बंसल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, राहुल गांधी कब क्या कहते हैं उन्हें खुद भी पता नहीं होता. लोकसभा के चुनाव में लाल किताब लेकर घूमते और सबको बहकाते नजर आए.
भाजपा के सांसद नरेश बंसल ने कहा कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तब कुछ ऐसे बयान देते हैं जिस पर कोई विरोधाभास हो. उन्होंने कहा कि इसी आरक्षण को लेकर लोकसभा चुनाव के समय इंडिया गठबंधन के नेता यह अफवाह फैला रहे थे कि बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है. दरअसल ये कांग्रेस है जो हमेशा से आरक्षण को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि, पहले भी गांधी परिवार आरक्षण खत्म करने को कह चुका है और लिखकर भी दे चुका है ,उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने पहले आरक्षण खत्म करने के लिए लिखकर दिया था.
उन्होंने कहा की कांग्रेस ने सिखों का कत्लेआम करवाया था और आज राहुल कह रहे की भारत में सिख डरते हैं. जबकि सच्चाई यह है कि भारत में आज माहौल पहले से सुरक्षित है. उन्होंने आगे कहा कि, सिख पंथ की स्थापना ही हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए हुई. सिखों के सभी दस गुरु धर्म और देश के लिए बलिदान दिए. जबकि राहुल गांधी को इतिहास मालूम है कि जब उनकी दादी की मृत्यु हुई तब सिखों का खुलेआम कत्लेआम करवाया गया था.
उन्होंने कहा कि, आरक्षण पर भी कांग्रेस ने कभी रुख साफ नहीं किया वो सिर्फ अफवाह फैलाई रही है. वही सूत्रों के अनुसार ये भी खबर है की भाजपा इस मुद्दे पर काफी आक्रामक है और इस मुद्दे को लेकर देशभर में अभियान और विरोध कार्यक्रम की योजना बना रही है. जिसके तहत सिखों के बयान को लेकर पगड़ी पर विरोध कार्यक्रम भी चलाने की पार्टी की योजना है.
ये भी पढ़ें: ' राहुल गांधी देश के खिलाफ जहर उगलते हैं', आरक्षण वाले बयान पर CM शिंदे का पलटवार